एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
वैशाख पौर्णिमा अर्थात तथागत भगवान गौतम बुद्ध इनके जयंती के अवसर पर बुद्ध पौर्णिमा समारोह समिति पेपर मिल बल्लारपुर द्वारा प्रबोधनात्मक कार्यक्रम का आयोजन कला मंदिर के रंगमंच पर 16 मई को शाम 6 बजे आयोजित किया जाने वाला है. बुद्ध वंदना पश्चात बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों से अभिप्रेत नाट्य प्रयोग भी होगा. जिसका मंचन स्थानीय बाल कलाकारों ने किया हैं. प्रबुद्ध रंगभूमि नागपुर प्रस्तुत फ़िक्सिंग एक सामाजिक वताहत दो अंकी नाटक का मंचन होगा. इसके बाद उपस्थित मान्यवरों का प्रबोधन होगा. जिसमें प्रा. प्रवीण कांबले नागपुर, डॉ. दीप्ति सूर्यवंशी पाटील (एसडीओ बल्लारपुर), थानेदार उमेश पाटील, पेपर मिल बल्लारपुर के यूनिट हेड उदय कुकडे, जीएम एच.आर. प्रवीण शंकेर, डिजिएम अजय दुर्रगकर उपस्थित रहेंगे. इस दौरान बिल्ट में सेवारत समाज के वरिष्ठ सदस्यों को गौरवान्वित किया जायेगा.
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष एड. पवन मेश्राम एंव वरिष्ठ सदस्य व सलाहकार रितेश बोरकर ने दी. बोरकर ने बताया कि, बुद्ध जयंती उत्सव के माध्यम से समाज प्रबोधन कार्य को और अधिक व्यापक करने की मंशा समिति की हमेशा से रही है, इस दिशा में समिति के माध्यम से हुऐ अनेक कार्यक्रमों का स्मरण भी कराया, पवन मेश्राम ने कहा कि, वैश्विक महामारी "कोविड 19" के चलते दो वर्ष के अंतराल में यह उत्सव हों रहा हैं. ऐसे में समाज प्रबोधन के उद्देश्य को और प्रभावी बनाने की कोशिश समिति ने है. इस अवसर पर समिती के पदाधिकारी एवम सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.