देश में अमन और शांति के लिए उठे हाथ
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. ३१ मार्च २०२५) -
एकता और भाईचारे का प्रतीक माने जाने वाला पवित्र त्योहार रमजान ईद हर साल की तरह इस वर्ष भी राजुरा में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग रामपुर (राजुरा) स्थित ईदगाह में एकत्रित हुए और नमाज अदा कर अमन-शांति की दुआ मांगी। सुबह से ही ईदगाहों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। विशेष नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। कई स्थानों पर अन्य समुदायों के लोगों ने भी अपने मुस्लिम भाइयों को बधाई दी और आपसी प्रेम को बढ़ावा दिया। "रमजान ईद का यह पावन अवसर हमें आपसी भाईचारे, शांति और समृद्धि का संदेश देता है। हम सब मिलकर देश में सौहार्द्र बनाए रखें।" ऐसा संदेश दिया गया। इस मौके पर समाज के जरूरतमंद और वंचित लोगों की सहायता कर, उन्हें उन्हें भी खुशियों में सहभागी बनने का संदेश दिया गया। सभी ने मिलकर इस ईद को एकता, आनंद और उमंग के साथ मनाने का संकल्प लिया। साथ ही, सामाजिक सौहार्द को मजबूत करते हुए मानवता और विश्व बंधुत्व का संदेश देने की अपील की गई।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से मुस्लिम भाइयों को शुभकामनाएं दी गईं। प्रमुख रूप से राजुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवराव भोंगडे, पूर्व विधायक एड. वामनराव चटप, पूर्व विधायक सुभाष धोटे, पूर्व विधायक एड. संजय धोटे, पूर्व विधायक सुदर्शन निमकर, पूर्व नगराध्यक्ष स्वामी येरोलवार, पूर्व नगराध्यक्ष रमेश नळे, पूर्व नगराध्यक्ष अरुण धोटे, पूर्व उपनगराध्यक्ष सुनील देशपांडे, पूर्व जिला परिषद सदस्य अविनाश जाधव, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश धोटे, एड.अरुण धोटे, पूर्व नगरसेवक राधेश्याम अडाणीया, सिद्धार्थ पथाडे, दिलीप डेरकर, मधुकर चिंचोलकर, साईनाथ बतकमवार, गोपाल झंवर, रामनंदेश्वर गिरडकर, प्रभाकर येरणे, विनायक देशमुख, सुरेश रागीट, विलास बोनगिरवार, प्रशांत गुंडावार, सचिन डोहे, मनोहर आईतटलावार, बंडू माणूसमारे, मिलिंद देशकर, मंगेश श्रीराम, नितीन वासाडे, विनोद नरेंदुलवार, सिन्नू पांजा, सुनील लेखराजाणी, अविनाश सावनकर, सचिन भोयर, सागर भटपल्लीवार, प्रणय विरमलवार, राजेश वाटेकर, स्वप्निल पहानपट्टे, अभिजीत कोंडावार, प्रफुल कावळे, सुशील कल्लूरवार, छबिलाल नाईक, योगीता भोयर, अलका जुलमे, मंगल चव्हाण, मयूर झाडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
सभी नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं दीं और समाज में सद्भाव, शांति व भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। ईदगाह और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। रमजान ईद आपसी सद्भाव और खुशी के माहौल के साथ मनाई गई। यह त्योहार एक बार फिर इस बात का प्रतीक बना कि विविधता में एकता भारत की सबसे बड़ी ताकत है।
बहुत जरूरी है।
उत्तर द्याहटवा