आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. ३१ मार्च २०२५) -
सिंधी समाज बंधुओ द्वारा चेट्रीचंड्र के शुभ अवसर पर झूलेलाल जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर दिनभर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सुबह ९ बजे झूलेलालजी की पूजा-अर्चना की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दोपहर में भक्तों के लिए लंगर का आयोजन किया गया, वहीं राहगीरों को शरबत वितरित कर सेवा कार्य किया गया। सायंकाल को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभाग लिया। इस विशेष आयोजन में विधायक देवराज भोंगड़े, पूर्व विधायक सुभाष धोटे, पूर्व विधायक संजय धोटे, पूर्व विधायक सुदर्शन निमकर, पूर्व नगराध्यक्ष अरुण धोटे, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश धोटे, सचिन शेंडे और महेश रेगुंडावार ने सहभागी होकर नगर के सिंधी भाई-बहनों को चेट्रीचंड्र की शुभकामनाएं दीं। सिंधी समाज की ओर से सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।
सिंधी समाज के वरिष्ठ सदस्य मनोहर साबनानी, अशोक चैनानी, सुनील लेखराजानी, गोविंद साबनानी, अमृतलाल नथानी, नानकराम बजाज, जय नथानी, सुरेश लेखराजानी, मोहन चैनानी, विजय लेखराजानी, सुरेश नथानी, घनश्याम आहूजा, हरीश लेखराजानी, कमल लेखराजानी, अनिल लेखराजानी, रिंकू आत्मारामानी, अमित लाडवानी, मनीष पंजवानी, कन्हैया लेखराजानी, महेश लेखराजानी, निलेश आहूजा, रोहित आहूजा, प्रथम साबनानी, विनोद हावड़ा, करण हावड़ा तथा समाज की अनेक पुरुष एंव महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहभाग लिया। समारोह का समापन श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ हुआ, जिसमें नगर के अनेक श्रद्धालु सहभागी हुए।
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.