आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. 17 मार्च 2025) -
राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक) बल्लारपुर क्षेत्र की ओर से सास्ती टाउनशिप के मनोरंजन केंद्र में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. रावली रेड्डी उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विजेता, सबिता, श्रेया, डेला, शिवानी और अखिला मैडम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संघटन की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष आर. शंकरदास एवं क्षेत्रीय सचिव श्वास साळवे भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले एवं राजमाता जिजाऊ की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। संघटन की महिला प्रतिनिधियों ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर संघटन में दस वर्ष से अधिक योगदान देने वाली महिलाओं का विशेष रूप से सम्मान किया गया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष आर. शंकरदास ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए महिलाओं के उत्थान में संघटन की भूमिका पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके अधिकारों पर मार्गदर्शन प्रदान किया, साथ ही यह भी बताया कि आधुनिक युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। कार्यक्रम में महिलाओं ने नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसके लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में 'तंबोला' खेल का आयोजन किया गया। इस खेल में भाग लेने वाली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित महिलाओं को संघटन की ओर से स्मृति-चिह्न वितरित किए गए। इस पूरे आयोजन का संचालन जस्टी चापले एवं ललिता केसकर मैडम ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन शेख रुखसाना मैडम ने किया। सफलतार्थ इंटक यूनियन के सभी उप-क्षेत्रीय एवं इकाई अध्यक्ष, सचिव और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए। प्रमुख रूप से बंडू लांडे, सुरेश डाहुले, चुनबाद खेंगर, होमदेव चन्ने, रवी राऊत, घनशाम लांडे, दिनकर वैध, सीताराम निर्मल, दिलीप ठाकरे, उषा उमरे, कल्पना चौधरी समेत कई कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.