Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: उपांत्य विशारद टीम का गीत गायन एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
उपांत्य विशारद टीम का गीत गायन एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह आरोही सुगम संगीत विद्यालय का सराहनीय उपक्रम आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा राजुरा (दि. ...
उपांत्य विशारद टीम का गीत गायन एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह
आरोही सुगम संगीत विद्यालय का सराहनीय उपक्रम
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. 17 मार्च 2025) - 
       आरोही सुगम संगीत विद्यालय एवं स्वर प्रीति कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में उपांत्य विशारद टीम के संगीत शिक्षार्थियों का गीत गायन समारोह तथा जनवरी में आयोजित प्रथम एवं उपांत्य परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों के प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की केंद्रप्रमुख अलका दिलीप सदावर्ते एवं स्वर प्रीति अकादमी के अध्यक्ष दिलीप सदावर्ते के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम में अध्यक्षीय भूमिका वंदनाताई चटप ने निभाई, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में वॉइस ऑफ मीडिया के जिलाध्यक्ष अनिल बाळसराफ, व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जैन, कर्तव्यदक्ष पटवारी सुनील रामटेके, दिलीप सदावर्ते, अलका सदावर्ते एवं वर्षा जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात आरोही सुगम संगीत विद्यालय की छात्राओं ने ज्ञानेश्वर माउली की गुरु प्रार्थना, स्वागत गीत एवं तराना प्रस्तुत किया।

        आरोही सुगम संगीत विद्यालय को जुलाई 2022 में मान्यता प्राप्त हुई थी, और भारतीय संगीत कलापीठ द्वारा अलका सदावर्ते को केंद्रप्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया। राजुरा में स्थित इस केंद्र ने संगीत प्रेमियों को परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया है, जहाँ पाँच वर्ष से लेकर साठ वर्ष तक के विद्यार्थी सुगम संगीत गायन और वादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 2025 सत्र में केंद्र से प्रमुख स्थान प्राप्त करने वालों में अश्विनी वाटेकर (प्रथम), पायल ताजणे (द्वितीय) एवं नयन रामटेके (तृतीय) रहे।

        अध्यक्षीय संबोधन में सौ. वंदनाताई चटप ने कहा कि यह संगीत विद्यालय एक वटवृक्ष के रूप में विकसित हो रहा है और भविष्य में और अधिक विस्तार करेगा। प्रमुख अतिथि अनिल बाळसराफ ने स्वर प्रीति एवं आरोही टीम द्वारा सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने एवं क्षेत्र में संगीतमय वातावरण निर्मित करने के प्रयासों की सराहना की। वहीं, संदीप जैन ने कराओके पर एक सुंदर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया एवं आयोजन समिति की प्रशंसा की।

       आयोजक दिलीप सदावर्ते ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हर आयोजन में संपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे और सभी प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना की। इस अवसर पर अतिथियों का परिचय स्वरूप झंवर, संवाद एवं अभिनय प्रस्तुति विनादेशकर, पेटी वादन आरुषी डवरे एवं रचना देवगडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं परीक्षा परिणामों की घोषणा केंद्र प्रमुख अलका सदावर्ते ने की। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में 201 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में भाग लिया है और विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

        कार्यक्रम का संचालन ज्योती कोरडे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन शुभांगी वाटेकर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त अश्विनी वाटेकर ने यमन राग पर आधारित तराना प्रस्तुत किया। उपांत्य विशारद टीम ने कराओके म्यूजिक पर मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी, जिसमें सुनिता टिपले, करुणा गावंडे, लता कुळमेथे, स्वतंत्र कुमार शुक्ला, जयश्री मंगरूळकर एवं सुनील रामटेके शामिल थे।

          इस कार्यक्रम में पालक वर्ग की ओर से सुषमा शुक्ला, प्रणाली मारटकर, धनंजय डवरे, ताजने प्रणित दाभाडे, रामटेके, अजय पुणेकर एवं अरुण भोयर उपस्थित थे। महिला गायन टीम में सुनिता कुंभारे, स्नेहा वाटेकर, रेखा रागीट, निर्मला बांगडे, आशा वाटेकर, कविता पचारे, प्रतिभा भावे, अर्चना जुनघरे, प्रिया खंडाळे, स्वरा मारोटकर, त्रिशा शुक्ला, पलक टिचकुले, वैष्णव दाभाडे एवं आद्या जंजरला ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top