Gauseva; गौसेवा के लिए आगे आये समाजसेवी
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत, संवाददाता
गडचांदुर (दि. 14 फेब्रुवारी 2025) -
जिस घर में देशी गाय का पालन-पोषण एवं गौसेवा होती है, उनके घर की संतानें आत्मविश्वासी, स्वस्थ, बुद्धिमान एवं संवेदनशील-समझदार होती हैं। भारतीय संस्कृति की यह मान्यता को अब विज्ञान भी पुष्ट कर रहा है। गायों की मात्र सेवा करने से व्यक्ति के जीवन से दुर्भाग्य की लकीरें मिटती हैं। जिस घर के लोग गौसेवा, गौदान करते हैं, उनके पूर्वज उस वंशज पर स्वर्ग से अनुदान-वरदान-आशीर्वाद बरसातें हैं। गौसेवा एवं गौदान से गौमाता का संरक्षण-संवर्धन होता ही है, साथ में पर्यावरण परिष्कृत होने से समाज के आरोग्यमय जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है। गायों की महत्ता का गुणगान सदियों से ऋषि मुनि करते आ रहे है। आज भी समाज में ऐसे समाजसेवी है जो अब भले ही गाये नहीं पालते हो लेकिन गौशाला में जाकर आर्थिक सहयोग तथा गायों की सेवा करते है।
ज्ञानगंगा नित्यानंद आश्रम सेवा संस्थान द्वारा संचालित नित्यानंद गोपालन केंद्र गोपालपुर में गडचांदुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हंसराज चौधरी अपने कुछ मित्रों के साथ भेट दी। उन्होंने गायों को चारा खिलाकर गौ सेवा की, उन्होंने लोगो से आग्रह किया की, अपने सामर्थ्य से हर कोई गोपालन केंद्र में भेट देकर सहयोग करें, इससे गोपालन केंद्र को आर्थिक स्थिरता मिलेगी और वे गायों की बेहतर देखभाल और उनके जीवन स्तर में सुधार करने में सक्षम हो पाएंगे।
उनके आवाहन पर जय हिंद कॉटन, कवठाला द्वारा सरकी तथा स्थानिक गणेश किराना द्वारा गुड़ प्रदान किया गया। इससे गौसेवा के प्रति उनकी निष्ठा प्रदर्शित होती है। इसी तरह के सहयोग से गौशाला में गायों के लिए पौष्टिक आहार सुनिश्चित होगा। ऐसे सेवाभावी लोगों की वजह से ही गौशालाएं सुचारू रूप से चल पायेगी और गायों की बेहतर देखभाल अच्छी से हो पायेगी। उन्होंने लोगों से गोपालन केंद्र को आकर भेंट देने और अपनी इच्छानुसार आर्थिक मदद करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर समाजसेवी धनंजय छाजेड़, गोपाल मालपानी, विजय ठाकुरवार, सागर ठाकुरवार, प्रकाश निमजे, दीपक नाहर, हितेश चौहान, इशांत चौधरी, इंदर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। ज्ञानगंगा नित्यानंद आश्रम सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंकर देवालकर और सदस्यों ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी सनातनियों से गौसेवा के सहायतार्थ आगे आने की अपील की है।
#aamchavidarbha #vidarbha #maharashtra #chandrapur #rajura #gauseva #gopalankendra #gadchandur
Gr8 Job bhai...God bless you all
उत्तर द्याहटवा