पुणे में आयोजित 4th ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप २०२४ क्लासिक में 680 kg उठाकर प्रतियोगिता जीती
वर्ष 2024 में लगातार चौथी प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह , प्रतिनिधी
राजुरा (दि. 24 दिसंबर 2024) -
(United Power Lifting) यूनाइटेड पॉवर लिफ्टिंग द्वारा हाल ही में पुणे में आयोजित 4th ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप २०२४ क्लासिक (एफिलिएटेड विथ वर्ल्ड रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन) में राजुरा शहर के वीरेंद्र सिंह हरभजन सिंह भट्टी (Virendra Singh Harbhajan Singh Bhatti) ने प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता जीत कर उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई। इस साल के चौथे कॉम्पिटिशन में पहला स्थान हासिल किया। (4th All India Powerlifting Championship 2024 Classic)
अभी तक इन्होंने कुल 4 प्रतियोगिताओं में में हिस्सा लिया और चारों में गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल किया। जिसमें पहला स्वर्ण पदक 26 से 28 जनवरी 2024 को नवी मुंबई में आयोजित 30 वे भारतीय राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2023-24 में 530 किलो वजन उठाकर जीता। उसके बाद 13-14 जुलाई 2024 को नागपुर में विदर्भ पावरलिफ्टिंग असोंसिएशन नागपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 595 किलो उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। 9 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आयोजित इंटर कॉलेज पावरलीफ्टिंग प्रतियोगिता में 645 किलो वजन जीतकर स्वर्ण पदक जीता और ऑल इंडिया चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की की। अब 22 दिसंबर 2024 को पुणे में आयोजित ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (क्लासिक) 2024 में 680 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया और एशियाई प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। एक ही वर्ष में चार स्वर्ण पदक जीतकर एशियाई प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई होने पर राजुरा शहर के साथ ही पूरे जिले में नाम रोशन कर दिया है। अपनी प्रचंड इच्छाशक्ति और कठोर परिश्रम के बल पर पावरलिफ्टिंग में अपना नाम रोशन करने वाले वीरेंद्र सिंह भट्टी और उसके परिवार को सभी ओर बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है।
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.