झटके हैदराबाद, आलापल्ली, एटापल्ली, मूल तक महसूस किये गए
आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
अलापल्ली (दि. 04 दिसंबर 2024) -
तेलंगाना के मुलुगु जिले में बुधवार की सुबह 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसका असर करीब 200 किलोमीटर दूर हैदराबाद महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के आलापल्ली, एटापल्ली चंद्रपुर जिले के मूल तक देखा गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह सात बजकर 27 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बहरहाल भूकंप के झटकों के बाद अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इससे कितना नुकसान हुआ है। (Earthquake shocks in Muluk of Telangana; 5.3rd magnitude)
अगर ऐसे झटके दोबारा महसूस होते हैं तो प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और बिना घबराए इमारत के बाहर सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की है। चर्चा है कि भूकंप गडचिरोली जिले के अलापल्ली, एटापल्ली और चंद्रपुर जिले के मूल शहर में भूकंप के झटके महसूस किये गए। (Aftershocks were felt in Hyderabad, Alapally, Ettapally, Mool)
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.