हाथों मे हथियार लिए 4 लुटेरे सीसीटीवी में हुए कैद
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत, प्रतिनिधि
गडचांदुर (दि. 18 सितम्बर 2024) -
कोरपना तहसील की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी अवारपुर में रविवार दि. 15 सितम्बर की रात सीमेंट कंपनी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले अधिकारियों की आवासीय कॉलोनी में हुई चोरी की घटना से कंपनी प्रशासन मे हड़कंप मच गया है। आधी रात मे नंगी तलवारों हाथों में लिए 4 लुटेरे कॉलोनी परिसर मे घूमते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए है। लुटेरों द्वारा दो घरों से करीब 40 तोला सोना और 3 किलो चांदी चोरी होने गंभीर घटना का खुलासा हुआ। इस घटना से कंपनी प्रशासन और पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। गौरतलब है की अभी 8-10 पूर्व ही अल्ट्राटेक कंपनी के ही गडचांदुर इकाई की कॉलोनी मे एक ही रात में 5 घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ महिने पूर्व ही रिटायर हो चुके कंपनी के अधिकारी राजेंद्र पारिख ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त अपनी पत्नी के इलाज हेतु कंपनी से मिला अपना घर खाली करने के लिए कुछ महिने का समय मांगा था। तबियत ज्यादा खराब हो जाने पर आनन फानन मे उन्हे पत्नी के उपचार हेतु अहमदाबाद जाना पड़ा। अपने कीमती जेवर और सामान घर के बेडरूम को ताला लगाकर घर मे अपने पालतु कुत्ते और घर की देखभाल करने के लिए अपने परिचित नौकर को रात मे घर में सोने की जिम्मेदारी देकर वह गए थे। घटना के दिन नौकर निजी कारण से रात 11 बजे अपने घर चला गया और सुबह 6 बजे वापस घर पहुंचा तो घर के सभी ताले टूटे मिलने से चोरी होने के घटना सामने आई। उसने कंपनी के सुरक्षा विभाग को और गुजरात गए घर मालिक को चोरी की जानकारी दी। अगले दिन तुरंत वापस घर लौटे राजेंद्र पारिख ने बताया की उनके घर से करीब 30 तोला सोना और करीबन 3 किलो चांदी और पंद्रह हजार रुपये नकद चोरी हो गए है।
वहीं एक दूसरे मामले में चार दिन की छुट्टी होने के चलते 17 सप्टेंबर को सुबह गोवा से घूमकर लौटे स्टेट बँक ऑफ इंडिया आवारपुर के शाखा प्रबंधक शाहिद हुसैन ने जब अपना घर खोला तो उनके मुख्य द्वार की कुंडी टूटी नजर आई। घर के अंदर अस्त व्यस्त बिखरे सामान को देखते ही उन्हे घर मे चोरी होने का अंदेशा हुवा। उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाकर जाँच करने पर पता चला की उनके अलमारी को तोड़कर 10 तोला सोने के जेवर चोरी हो गए।
घटना कंपनी के अधिकारियों के आवासीय परिसर में होने से कंपनी की सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं। अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक गडचांदुर के बाद अब अल्ट्राटेक अवारपुर मे हुई चोरी की घटना ने पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी है। कंपनी के बड़े अधिकारी की कॉलोनी अगर सुरक्षित नही तो फिर आम आदमी कितना सुरक्षित है इसका अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है। पुलिस ने शाहिद हुसैन की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की कलम 305 (a), 331 (4) के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उपविभागीय अधिकारी रविंद्र जाधव की अगवाई मे थानेेदार शिवाजी कदम इन सभी चोरी के मामले की गहनता से जांच कर रहे है। अल्ट्राटेक आवारपुर मे मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जाँच तेज कर चोरों को शीघ्र दबोच लेने का विश्वास दिलाया है। शिवाजी कदम ने सभी सीमेंट कंपनीयो को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाकर और सुचारु करने की बात कही है। हालांकि इस वारदात पर कंपनी के प्रशासकीय अधिकारी से प्रतिक्रिया जानने के लिए कई बार फोन किये जाने पर भी सम्पर्क नही हो पाया।
#aamchavidarbha #vidarbha #news #breakingnews #chandrapur #rajura #ballarpur #korpana #gadchandur #gondpipari #ballarshah #chimur #bhadravati #warora #nandaphata #kavthala #JivatiTaluka #awarpurcementworks #UltraTechCement #residentialcolony #Theft #Weapon #Robbers #CCTV #gadchandur #PoliceStationGadchandur #companysecuritydepartment #StateBankofIndia #AwarpurBranch #BranchManager #AmbujaCement #officercolonyisnotsafe #subdivisionalpoliceofficer
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.