बल्लारशाह के मालू परिवार का शादी समारोह राजुरा में
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. 11 जुलाई 2024) -
बल्लारपुर के कपड़ा व्यापारी मालू के दुकान पर पेट्रोल बम फेककर दुकान जलाने की कोशिश 7 जुलाई को गई थी। हमले में दुकान का एक कर्मचारी घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाशी बड़ी ही सरगर्मी से कर रही है। पुलिस ने गोवा से एक को पकड़कर बल्लारपुर लाकर पूछताछ किए जाने की चर्चा शुरू है। आज गुरुवार 11 जुलाई को मालू परिवार के बेटी की शादी का विवाह समारोह राजुरा के सम्राट लॉन में आयोजित किया गया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राजुरा में लॉन के आसपास, मुख्य मार्ग पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई।
शादी में अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराई। विवाह समारोह समीप बम निरोधक दस्ते, डॉग स्कॉड और पुलिस कर्मियों की कड़ी निगरानी की गई। सुरक्षा घेरे में तेलंगाना से बारात आई। आज गुरुवार को शादी में किसी तरह का विघ्न उत्पन्न ना हो इसलिए जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने राजुरा के सम्राट लॉन में बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस कर्मियों की भारी सुरक्षा व्यवस्था किये जाने की जानकारी मिली है। यहां की कड़ी सुरक्षा की कमान राजुरा के पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी ने संभाल रखी है।
#aamchavidarbha #vidarbha #news #breakingnews #chandrapur #rajura #ballarpur #ballarshah #mul #Textilemerchant #Malufamily #shop #weddingceremony #samratlown #DistrictSuperintendentofPolice #PoliceSecurity #Policestationballarshah #Policestationrajura #PoliceInspector
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.