Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: वन्यजीवों के लिए तृष्णा पोखरों की स्वच्छता एवं पुनःभरण
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
जेसीआय राजुरा ब्लॅक डायमंड सिटी एवं जीवनदीप सर्पमित्र बहुउद्देशीय संस्था का संयुक्त उपक्रम राजुरा (दि. 13 अप्रैल 2024) -        14 अप्रैल 20...

जेसीआय राजुरा ब्लॅक डायमंड सिटी एवं जीवनदीप सर्पमित्र बहुउद्देशीय संस्था का संयुक्त उपक्रम
राजुरा (दि. 13 अप्रैल 2024) -
       14 अप्रैल 2024 को विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में जेसीआय राजुरा ब्लॅक डायमंड सिटी एवं जीवनदीप सर्पमित्र बहुउद्देशीय संस्था राजुरा द्वारा जोगापूर वन परिक्षेत्र में वन्यजीवों के लिए तृष्णा पोखरों की स्वच्छता एवं पुनःभरण किया गया। डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी ने समाज में, जीवन के सभी क्षेत्रों में लोगों के बीच समानता के आधार पर एक सामाजिक व्यवस्था की वकालत की थी। इन्ही विचारों से प्रेरित होकर प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए मानव की ही तरह सभी प्राणियों का कल्याण हो इन विचारों से प्रभावित होकर, वन्यजीवों के लिए तृष्णा पोखरों की व्यवस्था की। 

       वन्यजीवों के बिना पृथ्वी पर मानव जीवन असंभव है; इसलिए, वन्यजीव संरक्षण आवश्यक है। जंगल और चरागाहों और टर्नआउट्स में, वन्यप्राणी सभी प्रकार के अस्वच्छ जल स्रोतों, जैसे तालाब, नदियाँ, पोखर, एवं अन्य संसाधनों से पानी पीते हैं। लेकिन चंद्रपूर की गर्मियों में नैसर्गिक जल स्रोत के सूखने से वन्य प्राणी पानी के लिए भटकने लगते हैं। क्षेत्र में नदी, तालाब का पानी सूखने लगता है। इसके चलते वन्य प्राणियों की परेशानी बढ़ गई है। पानी की तलाश में जंगली जानवर गांव की ओर आने लगे हैं, जिससे गांव में वन्य प्राणी के हमले की आशंका बढ़ जाती हैं। इसी कारण जीवनदीप सर्पमित्र बढउद्देशीय संस्था राजुरा एवं जेसीआय राजुरा ब्लॅक डायमंड सिटी के संयुक्त विद्यमान से जोगपूर के जंगलों में 4 जगहों पर  वन्यजीवों के लिए प्राकृतिक तृष्णा पोखरों की स्वच्छता एवं पनिभरण की व्यवस्था की गई।

        इस कार्य में जीवनदीप सर्पमित्र बहुद्देश्यीय संस्था राजुरा के समस्त पदाधिकारी एवं जेसीआय राजुरा ब्लॅक डायमंड सिटी राजुरा की और से सचिव अंकुश चव्हाण, कोषाध्यक्ष प्रणय विरमलवार, सुशील कल्लूरवार, अभिषेक कुल्लूरवार, वैभव वैद्य, शुभम मुने, अमोल चिल्लावार, योगेश बोनगिरवार एवं स्वतंत्र कुमार शुक्ला ने अपना योगदान दिया। (aamcha vidarbha) (vidarbha) (maharashtra) (rajasthani mahila mandal) (rajura) (jivandip sarpmitra bahuuddeshiya sanstha) (JCI black diamond city)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top