Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: चुनाला और बामनवाड़ा में धरती का सीना चिर रहे खनिज माफिया
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
बिना अनुमति खनन की गई सैंकड़ो एकड़ जमीन आँखे मूंद बैठा प्रशासन आप के सुरज ठाकरे ने उप विभागीय अधिकारी से वातानुकूलित कक्ष से बाहर निकलनेका किय...

बिना अनुमति खनन की गई सैंकड़ो एकड़ जमीन
आँखे मूंद बैठा प्रशासन
आप के सुरज ठाकरे ने उप विभागीय अधिकारी से वातानुकूलित कक्ष से बाहर निकलनेका किया आवाहन
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. 25 अक्टूबर 2023) -
        तहसील के चुनाला और बामनवाड़ा प्रक्षेत्र में खनिज माफिया धरती का सीना चीरने में कोई कमी नहीं कर रहे है. इस प्रक्षेत्र से बिना अनुमति मुरुम की खुदाई कर अवैध तरीके से बेचने का गोरखधंदा बदस्तूर जारी है. रोजाना यहां से मुरुम उत्खनन कर बेचा जा रहा है. अवैधरूप से हो रहे खनिज संपदा के दोहन से सरकार का राजस्व डूब रहा है. आप के सुरज ठाकरे (Suraj Thackeray) ने बताया की, अधिकारीयों की मेहेरबानी तथा राजनितिक संरक्षण के चलते खनिज माफिआओंके हौसले बुलंद है. ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया की इस बारे में इस बारे में स्थानीय तहसीलदार एंव एसडीओ अनभिज्ञ कैसे. अधिकारियोंकी की अनभिज्ञतासे सरकारी राजस्व की लुट हो रही है. तेलंगाना आंध्रप्रदेश और राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माण कार्य में इस मिट्टी का उपयोग होता है. सरकार का माल चुराकर सरकार को ही बेचने का बड़ा गोरखधंदा बदस्तूर जारी है. इस अवैध उत्खनन से सरकार की तिजोरी में 10-12 करोड़ का राजस्व आ सकता था, लेकिन स्वयं हित के चलते सरकारी संपत्ति की लूट राजनितिक संरक्षण प्राप्त माफिया लगा रहे है. उक्त अवैध खनन का 600 रुपये ब्रास के हिसाब से सरकारी खजाने मे जमा होना चाहिए राजस्व लेकिन मिलीभगत से चवन्नी न देकर सरकार की लुट की जा रही है. अधिकारीयों पर मिलीभगत का आरोप आप के सुरज ठाकरे ने लगाया है. (AAP's Suraj Thackeray appealed to the sub-divisional officer to come out of the air-conditioned room) (aamcha vidarbha) (rajura)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top