Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: बल्लारपुर में बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच दही हांडी की धूम
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
गोविंदा आला रे आला...... बल्लारपुर में बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच दही हांडी की धूम आमचा विदर्भ - एच.एन. (राजेश) अरोरा प्रतिनिधी बल्लारपु...
गोविंदा आला रे आला......
बल्लारपुर में बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच दही हांडी की धूम
आमचा विदर्भ - एच.एन. (राजेश) अरोरा प्रतिनिधी
बल्लारपुर (दि. 08 सितंबर 2023) -
        दही हांडी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का हिस्सा है। इस दौरान ‘गोविंदा’ या दही हांडी प्रतिभागी हवा में लटकी दही हांडी (दही से भरा मिट्टी के बर्तन) को तोड़ने के लिए बहु-स्तरीय मानव पिरामिड बनाते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद दहीहंडी की धूम होती है। स्थानीय रविन्द्र नगर वार्ड व मौलाना आजाद वार्ड से होकर जानेवाले कारवां रोड पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा दही हांडी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को माल्यार्पण एंव आरती कर दही हांडी कार्यक्रम की शुरुवात की गई, जहां मटकी फोड़ने की होड़ लगी रही हर युवक मटकी फोड़ने की जद्दोजहद में मटकी के नजदीक पहुंचकर बार बार गिर जाते यह देखने के लिए परिसर में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बंदोबस्त में बल्लारपुर पुलिस के जवान तैनात रही।  शाम सात बजे से डिजे की धुन पर थिरकते युवकों ने रात दस बजे मटकी फोड़ी। बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच लोग दही हांडी फोड़ कार्यक्रम देखने के लिए घंटो जगह पर डटे रहे यहां उपस्थित लोगों में मसाला भात (चावल) प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। 

        दही हांडी के सफलतार्थ श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश निषाद, शिवसंपत विश्वकर्मा, आयोजक कमेटी में अमर तेलंग, रमेश गुप्ता, मितलेश विश्वकर्मा, रामप्रकाश त्यागी, जागेश्वर निषाद, हरिप्रसाद निषाद, कैलाश मोटघरे, मितलेश विश्वकर्मा, राजकुमार श्रीवास, विशाल श्रीवास्तव, रविन्द्र निषाद, सिद्धार्थ रंगारी, राजा विश्वकर्मा, दर्शन तेलंग, जस्सी कमलेश वर्मा, रोहन पाटिल, रोहित पाटिल, शंभू बहुरिया, लोकेश सिडाम, प्रेम डॉगे, केतन त्यागी, शुभम केशकर, श्रीखन विश्वकर्मा, कार्तिक वर्मा, श्रवन केशकर, रोशन सरोज, बिरेंद्र वर्मा, अखिलेश कुशवाह, संजय झामरे, रमा कश्यप, जट्टा उर्फ व्यंकटेश, संदीप निषाद, शुभम करमनकर, हृतिक पाल, आदर्श सातपुते, गुड्डू सैय्यद आदि मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यगण प्रयासरत रहे। (ballarpur) (aamcha vidarbha)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top