Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: नांदा फाटा शिव मंदिर में अधिक मास पर विशेष पूजा संपन्न
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
सैंकड़ो भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत रलुका प्रतिनिधि गडचांदुर (दि. 17 ऑगस्ट 2023 ) -         हिंदू धर्म में...
सैंकड़ो भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत रलुका प्रतिनिधि
गडचांदुर (दि. 17 ऑगस्ट 2023 ) -
        हिंदू धर्म में अधिकमास के महीने में पूजा-पाठ, जप-तप और दान करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. (adhikmas) अधिकमास हर तीन साल में एक बार लगता है और इस 30 दिन की अवधि में पड़ने वाली अमावस्‍या, अधिकमास की अमावस्‍या कहलाती है. इस बार अधिकमास की अमावस्‍या 16 अगस्‍त दिन बुधवार को थी. इस सावनमास एंव पुरुषोत्तम मास के अनूठे संजोग को देखते हुए दि. १६ अगस्त को शिव मंदिर नंदा फाटा में अधिक मास की विशेष पूजा का आयोजन किया गया था. इस पूजा में शिवलिंगपर पके हुए चावल, दही, शहद, शक्कर का लेप लगाने के बाद विशेष श्रृंगार कर पूजा की गई, बनारस से आये आचार्य धीरेन्द्र द्विवेदी, राजीव ओझा, गौरव दुबे, अर्जुन दुबे, रितेश रंजन पांडेय आदि मंत्रोचार के साथ पूजा को संपन्न करवाया. पूजा में परिसर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्रीवास्तव परिवार (Srivastava Family) ने इस पूजा को सम्पन्न करवाया. इसके पश्च्यात सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया था. जिसका सैंकड़ों भक्तों ने लाभ लिया. (gadchandur) (aamcha vidarbha)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top