Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: देश के प्रगति में वेकोली की अहम भूमिका - सपन दास
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
वेकोलि सास्ती उपक्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया  वेकोलि कर्मी एंव आश्रित बच्चों को किया गया सन्मानित आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा द्वारा र...
वेकोलि सास्ती उपक्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया 
वेकोलि कर्मी एंव आश्रित बच्चों को किया गया सन्मानित
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा द्वारा
राजुरा (दि. 15 ऑगस्ट 2023) -
        वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के सास्ती उपक्षेत्र में आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिन बड़े ही जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुरक्षा के साथ कार्यकर कंपनी में योगदान देनेवाले कर्मचारियों को और आश्रित बच्चों को सन्मान चिन्ह, प्रमाण पत्र, गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। देश की ऊर्जा क्षेत्र में वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र की भूमिका अहम् रही है, सुरक्षा के मापदंडो के अनुसार सभी ने प्रयास करने से यह भूमिका सम्पन्न हो पाई है उक्त प्रतिपादन वरिष्ठ प्रबंधक सपन दास ने कही। इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण भी उपस्थित थे। 

        इस अवसरपर HMS के वरिष्ठ नेता आर.आर.यादव, अशोक चिवंडे, रंगराव कुलसंगे, विजय कानकाटे, सुधाकर घुबडे, गणेश नाते, भामसं के बादल गर्गेलवार, मंगेश उरकुडे, महादेव तपासे, प्रदीप गावत्रे, आयटक के सत्तुर तिरुपति, दिलीप कनकुलवार, विलास खुने, रवि डाहुले, विजय कानकाटे, एम.के. सेलोटे, अमोल मालेकर तथा सैंकड़ों वेकोलि कर्मी ने उपस्थिति दर्शाकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। (wcl important role in the progress of the country - Sapan Das)

वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के बारे में..... 
        वेकोलि कर्मी प्रतिमाह बारी - बारी सेवानिवृत्त हो रहे है, पर्याप्त मात्रा में कर्मी नहीं है साथ ही वेकोलि में नई भर्तियां बंद है। जमीन अधिग्रहण के जरिये भर्ती किये गए अकुशल कामगारों को टेक्नीकल कार्य नहीं दे सकते। ऐसे में उत्पादन की क्षमता बनाये रखना चुनौतीपूर्ण कार्य है, फिर भी कंपनी द्वारा हर आर्थिक वर्ष में उत्पादन लक्ष बढाकर दिया जा रहा है। पिछले आर्थिक वर्ष में अकेले सास्ती उपक्षेत्र ने 25 लाख टन कोयला उत्पादन किया था और बबल्लारपुर क्षेत्र ने 52 लाख टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया था। (WCL Ballarpur Area) 

        (Coal India) कोल इंडिया का मैनपावर 4 लाख से घटकर 3 लाख रह गया है। मैनपावर घटने के बावजूद 60 हजार करोड़ रुपए सरकार को दिए गए। देश की 60 प्रतिशत उर्जा जरुरत को कोल इंडिया के कोयलें पूरी की जाती है। साथ ही औद्योगिक इकाइयों को भी कोयला आपूर्ति की जा रही है। प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से लाखो लोगो को कोयले की वजह से रोजगार मिला हुवा है। इसलिए वेकोलि देश की प्रगति में अहम् भूमिका निभा रही है। 
(aamcha vidarbha)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top