Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: कीडझी और ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
परिवीक्षाधीन पुलिस निरीक्षक विशाल नगरगोजे के हस्ते हुवा ध्वजारोहण आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा द्वारे राजुरा (दि. 15 ऑगस्ट 2023) -         '...

परिवीक्षाधीन पुलिस निरीक्षक विशाल नगरगोजे के हस्ते हुवा ध्वजारोहण
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा द्वारे
राजुरा (दि. 15 ऑगस्ट 2023) -
        '15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस' स्थानीय कीडझी और ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल  के प्रांगण में बड़े ही जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि परिवीक्षाधीन पुलिस निरीक्षक विशाल नगरगोजे (Probationary Police Inspector Vishal Nagargoje) के हस्ते ध्वजारोहण संपन्न हुवा। इस अवसर पर प्रमुखतासे प्रतिष्ठित व्यवसाई तथा विज्ञालय निदेशक समीर चिल्लावार (Sameer Chillawar), सौ.नेहा समीर चिल्लावार, स्कूल की मुख्याध्यापिका सौ.मोनाली गुंतीवार, कु.सिमा आमटे उपस्थित थी। (15 August Independence Day) (educational) 

        स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्कुल प्रांगण में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्रों ने देशभक्ति पर कविता, नृत्य प्रस्तुत किया, छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित प्रस्तुतीकरण की सहारना की गई। संचालन कु.संगीता पांडे, नेहा शेख एंव अमर मेश्राम किया गया तथा आभार स्कुल मुख्याध्यापिका सौ.मोनाली गुंतीवार ने किया। सफलतार्थ शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा प्रयास किये गए। कार्यक्रम का समापन 'वंदे मातरम' द्वारा किया गया। (aamcha vidarbha) (rajura)
15 Aug 2023

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top