Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: बल्लारपुर की रोहिणी सुरपाम वकालत परीक्षा में मेरिट आनेपर कुलगुरु के हाथों सम्मानित
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
आमचा विदर्भ - एच.एन. (राजेश) अरोरा प्रतिनिधी बल्लारपुर (दि. 9 जुलै 2023)          बुधवार को गडचिरोली में आयोजित गोंडवाना विश्वविद्यालय (Univ...

आमचा विदर्भ - एच.एन. (राजेश) अरोरा प्रतिनिधी
बल्लारपुर (दि. 9 जुलै 2023) 
        बुधवार को गडचिरोली में आयोजित गोंडवाना विश्वविद्यालय (University of Gondwana) के दसवें दीक्षांत समारोह (Tenth Convocation) में रोहिणी सूरपाम (Rohini Surpam) को (Advocacy or Examination) वकालत की परीक्षा में प्रथम मेरिट आने पर गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र कुलकुरू के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया गया है, इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, राज्यपाल रमेश बैश, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, सांस्कृतिक कार्य व वनमंत्री सुधीरभाऊ मुनगंट्टीवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति जी के पास अन्य कार्यक्रमों के चलते समय का अभाव होने से मात्र पांच छात्रों को ही राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित कर गोंडवाना विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह का उदघाटन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के करकमलों से हुआ अन्य छात्रों को कूलगुरुओं के हाथों सम्मानित किया गया है। (Ballarpur)

        वकालत की परीक्षा में प्रथम मेरिट आनेपर बल्लारपुर की रोहिणी दिवाकर सुरपाम को प्रा.कूलगुरू डॉ श्रीराम कावडे, डॉ अनिल चिताडे, डॉ चंद्रमोर्ली सर, डॉ साकुरे सर, डॉ सूर्या सर आदि की उपस्थिति में डिन डॉ अनिल चिताडे  के हाथों गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया मेरिट छात्रा रोहिणी ने इसका श्रेय एस पी कालेज की प्रिंसिपल डॉ अंजली हस्तक मैडम, डॉ अभय बुटले सर, डॉ पंकज काकडे सर, डॉ सुवर्णा मगरुलकर मैडम, तरीका डोंगरे मैडम, एड. नंदिता नायर मैडम, डॉ अजीज शेख सर व अन्य टीचर स्टॉफ शांताराम पोटदुखे महाविद्यालय चंद्रपुर, माताजी श्रीमती ज्योति दिवाकर सुरपाम, पति अश्विन कुलमेथे तथा दादाजी तुलसीराम गेडाम को दिया है तथा उपस्थित सभी मान्यवरों का आभार जताया है। (aamcha vidarbha)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top