Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: "शीघ्र ही 144 आवास धारकों को मिलेगा उनके सपनो का घर"
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
नांदा में बन रही है जिले की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी  पीएम इन्फ्रावेंचर के यशोधन विहार मे 1050 आवास का निर्माण प्रगतिपथपर प्रधानमंत्री आवास य...

नांदा में बन रही है जिले की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी 
पीएम इन्फ्रावेंचर के यशोधन विहार मे 1050 आवास का निर्माण प्रगतिपथपर
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत म्हाडा के अंतर्गत मिल रहे शहरी सुविधायुक्त सस्ते आवास
आप भी ले सकते है यहां सपनो का घर
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत तालुका प्रतिनिधि 
गडचांदुर (दि. ७ मे २०२३) -
        कोरपना तहसील के औद्योगिक क्षेत्र के रूप में तेजी से विकसित हो रहे नांदा नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत म्हाडा के अंतर्गत पीएम इन्फ्रावेंचर की आवासीय परियोजना यशोधन विहार मे 1050 आवासों का निर्माण हो रहा है। यह परियोजना जिले की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी है। इसका निर्माण अत्यंत तेजी से किया जा रहा है। प्रथम चरण के 144 मकानों की चाबियां मकान मालिकों को शीघ्र ही सौंपी जाने वाली है। (The largest residential colony of the district is being built in Nanda) (gadchandur) (Yashodhan Vihar) (PM Infraventure)

        नांदा शहर अल्ट्राटेक सीमेंट आवारपुर, अल्ट्राटेक सीमेंट गडचांदुर, अंबुजा सीमेंट उपरवाही, दालमिया सीमेंट नारंडा, विरूर गाडेगाव स्थित पैनगंगा कोल माईन्स जैसे बड़े उद्योगों से घिरा हुआ है। तेजी से बढ़ते (industrialization) औद्योगीकरण एंव बढती जनसंख्या के चलते हर परिवार को अपना खुद का आवास देने की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत म्हाडा के साथ मिलकर आवासीय परियोजना यशोधन विहार मे अत्यंत किफायती दरों में संपूर्ण शहरी सुविधायुक्त आवास उपलब्ध करा रहा हैं। 

        पीएम इन्फ्रावेंचर की आवासीय परियोजना यशोधन विहार की संचालक पूर्णिमा श्रीवास्तव ने इस परियोजना की अधिक जानकारी देते हुए हमारे प्रतिनिधि को बतलाया की, यशोधन विहार का निर्माण 23 एकड़ के क्षेत्र मे हो रहा है। इस परियोजना में 1050 आवास के अतिरिक्त वैवाहिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों हेतु विशाल मैरिज लॉन, बच्चो की शिक्षा के लिए नर्सरी से कक्षा 12वीं तक स्कूल ईमारत का निर्माण, ओपनस्पेस, गार्डन, मंदिर, व्यापारिक गतिविधियों के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। नागरिकों की सुविधा के लिए कॉलोनी के चारो तरफ सुरक्षा दीवार, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आकर्षक प्रवेश द्वार, सम्पूर्ण आवासीय क्षेत्र मे 9 मीटर,12 मीटर और 15 मीटर की चौडी और पक्की सड़कें, गंदे पानी के नियोजन हेतु सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्ट्रीट लाइट, स्वतंत्र पार्किंग की व्यवस्था की गई है। (Poornima Srivastava)

        प्रकल्प की सभी इमारते आरसीसी स्ट्रक्चर वाल पद्धति से बनाई जा रही है। निर्माणाधीन सभी 1 BHK फ्लैट का बिल्डअप एरिया 455 स्के. फुट का है, जिसमें हॉल, बेडरूम, किचन, खुली जगह के साथ अलग अलग बाथरूम एवं शौचालय एंव स्वतंत्र गैलरी बनाई गई है। निर्माणाधीन फ्लैट में अच्छी क्वालिटी के इलेक्ट्रिक स्विचेस, लो स्मोक फायर रेसिस्टेंट इलेक्ट्रिक वायर फिटिंग, बेहतरीन क्वालिटी के लैमिनेटेड दरवाजे, बेहतरीन विट्रीफाइड टाइल्स, सेरा कंपनी के बेसिन, नल, दीवारों में पुटिंग के साथ बर्गेर पेंट, प्लम्बिंग के लिए ब्रांडेड आशीर्वाद कंपनी के पाइप का इस्तेमाल किया गया है। साथ सुविधा के लिए अन्य हर जरूरी बारीकियों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। 

        इस 1 BHK फ्लैट की फ़िलहाल किंमत मात्र 8 लाख 36 हजार रखी गई है। इस परियोजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के लिए 2.5 लाख की सब्सिडी का भी प्रावधान है, इसके आलावा महाराष्ट्र भवन एवं अन्य बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल (BOCW ) के पात्र लाभार्थियों को 2 लाख रुपये सबसिडी का प्रावधान है। गृह कर्ज हेतु सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, हाऊसिंग फायनांस कंपनिया, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्माल फायनांस बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध किया जा रहा है। 

        यशोधन विहार कॉलोनी, नांदा से गडचांदुर रेलवे स्टेशन 3.5 किमी, बल्लारशाह रेलवे स्टेशन मात्र 40 किमी की दुरी पर स्थित है। प्रस्तावित एयरपोर्ट मात्र 40 किमी की दुरी पर बनने वाला है. यशोधन विहार नांदा से मुख्य बाजार मात्र 1 किमी दुरी पर है। नांदा से गडचांदुर, उपरवाही विरूर-गाड़ेगाव, कोरपना शहर आस पास रहने से यह पूरा क्षेत्र इंडस्ट्रियल झोन बना हुवा है एंव भविष्य में यह परिक्षेत्र हर क्षेत्र में तेजी के साथ विकसित होता हुवा दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से नांदा की औद्योगिक प्रगति तेजी से हो रही है। परिवार की सुरक्षा की दृष्टि और किफायती दाम होने से इस परियोजना को शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। स्थानिय निवासियों के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से आये कामगार एंव अन्य नागरिक इस परियोजना को अच्छा प्रतिसाद दे रहे है। 1050 आवास के इस विशाल परियोजना में से शीघ्र ही 144 आवास धारकों को मिलेगा उनके सपनो का घर मिलने वाला है। इस शहरी सुविधायुक्त सस्ते आवास का जरूरतमंद नागरिक लाभ उठा रहे है, क्योंकि इतने कम दामों में इतनी बेहतरीन सुविधा शायदही किसीने दी हो, किफायती दामो में स्वयं के आवास का सपना संजोए लोगो के लिए यह सुनहरा मौका है इसलिए इस परियोजना का लाभ लेने की अपील पीएम पीएम इन्फ्रावेंचर द्वारा की गई। 
"अगर चाहिए सपनो का आशियाना..! 
तो यशोधन विहार ही आना..!!"


Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top