आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा द्वारा
राजुरा (दि. 14 मार्च 2023) -
श्रद्धा, भक्ति और विश्वास ये ऐसे तीन शब्द हैं जो आपको निरंतर सफलता की सीढ़ी चढ़ाते जाएंगे। बेहतर भविष्य के लिए निरंतर कोशिश करें, अपने काम के साथ सच को साथ रखे, धर्म के प्रति हमेशा विश्वास रखे। वर्तमान में विश्वास की कमी हो रही है, अभिभावकों द्वारा दिलाये गए मोबाईल में बच्चे अब फिंगर, पैटर्न और पिन लॉक लगा रहे है, यह अभिभावकों एंव बच्चों में कम हो रहे विश्वास का घोतक है, अगर विश्वास ही कम होता रहा तो आत्मविश्वास कैसे बढेगा। इसलिए श्रद्धा, भक्ति और विश्वास यह तीन शब्द सफलता के मूलमंत्र है उक्त प्रतिपादन राष्ट्रसंत परमपूज्य जैन मुनि आचार्य श्री आनंदॠषीजी म.सा. के सुशिष्य श्रमण संघीय युवाचार्य प्रवर परम पूज्य श्री महेन्द्रऋषिजी म.सा. ने किया।
स्थानीय श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर राजुरा में श्रमण संघीय युवाचार्य प्रवर परम पूज्य श्री महेन्द्रऋषिजी म.सा., हितमित भाषी श्री हितेन्द्रऋषिजी म.सा., नवदीक्षित श्री धवलऋषिजी म.सा.का आगमन हुवा। आज सुबह 10 बजे से 11 बजे तक गुरुभगवंतो का प्रवचन हुवा। श्रमण संघीय युवाचार्य प्रवर परम पूज्य श्री महेन्द्रऋषिजी म.सा. ने श्रद्धा, भक्ति और विश्वास के बारे में बतलाया। इस दौरान राजस्थानी समाज के वरिष्ठ नागरिक नारायणप्रसादजी झंवर, लक्ष्मीनारायणजी अडाणिया, नंदरामजी त्रिवेदी, राजेंद्रप्रसादजी झंवर, ओमप्रकाशजी चांडक, राधेश्याम सोनी, राजस्थानी समाज के अध्यक्ष संदीप जैन, प्रशांत गोठी, अशोक शहा, पूनम शर्मा राजस्थानी महिला मंडल की पूर्वाध्यक्ष रम्भादेवी गोठी, शांतादेवी झंवर, कमलादेवी अडाणिया, पद्मा शर्मा एंव सैंकड़ो महिलाएं व लोग उपस्थित थे।
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.