दिवाली पर मिठाई, नमकीन एंव दिये वितरित
आमचा विदर्भ - कार्यालय प्रतिनिधि
राजुरा -
रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा द्वारा तहसील के विभिन्न जगहोंपर बेसहारा, जरुरतमंदो को दीवाली के उपलक्ष में मिठाई, नमकीन एंव दिये वितरित किये गए. रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा के सदस्यों ने विभिन्न जगह इन सामग्रियों का वितरण किया.
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा के अध्यक्ष नवल झंवर ने कहा कि जब हम अपने परिवार के साथ दीपावली मनाते हैं तो ऐसे भी लोग है जो किसी वजह से दीवाली मनाने से वंचित रहते है, ऐसे में सार्थक दीपावली तब ही है जब हम सदैव अपनी खुशियों को दिवाली के अवसर पर दूसरों के साथ बांटकर दीपावली मनाये.
रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा के नवल झंवर, कमल बजाज, ऋषभ गोठी, निखिल चांडक, राहुल अवधूत, अमोघ कल्लुरवार, निखिल देशपांडे, अजहर शेख, अमजद खान, निखिल शेरकी, सुहास बोबडे, गणेश पेटकर, समीर चिल्लावार तथा अन्य सदस्यों ने स्वयं के हिसाब से समय निकालकर अलग अलग जगह वितरण किया. इस उपक्रम से प्रेरित होकर प्रतिष्ठित व्यवसायी ओमप्रकाशजी बजाज, रामगोपालजी चांडक तथा अन्य लोगों ने भी सहयोग दिया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.