विद्यार्थीयों को सावधानी से पटाखे फोड़कर दिवाली मनाने का आग्रह
धनराजसिंह शेखावत - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
गडचांदुर -
कोरपना तहसील के श्री शिवाजी इंग्लिश स्कूल, नांदा फाटा मे दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक सदस्य एवं भूतपूर्व पंचायत समिती सभापती श्याम सुंदर राऊत ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की ।
इस कार्यक्रम मे अवसर पर स्कूल मे आकर्षक रंगोली बनाई गई और पूरे स्कूल की सजावट की गई। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षिकाओं ने सुंदर नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अलेक्झांडर डिसुझा ने अपने भाषण मे सभी विद्यार्थी और शिक्षकों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाये दी और विद्यार्थीयों को सावधानी से पटाखे फोड़कर दिवाली मनाने का आग्रह किया। अधिक पटाखो के इस्तेमाल से होनेवाले प्रदूषण और उसके कारण वातावरण को होनेवाले नुकसान के बारे मे बताया गया। दिवाली की छुट्टिया शुरू होने के एक दिन पहले आयोजित इस कार्यक्रम मे बच्चो मे जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा था।
इस कार्यक्रम मे स्कूल की प्राचार्य डिसूजा मॅडम, स्कूल के संस्थापक सदस्य शामसुंदर राऊत, रत्नाकर चटप सर एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण और विद्यार्थी उपस्थित थे।
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.