Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: गड़चांदुर शहर में सुगन्धित तंबाकु तस्कर पर अन्न व औषध प्रशासन की बड़ी करवाई
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
7 लाख रुपये कीमत की 328 किलो सुगंधित तंबाकू एंव मीठी सुपारी जप्त डी.एस.ख्वाजा / धनराजसिंह शेखावत (जिला प्रतिनिधि/तालुका प्रतिनिधि) चंद्रपुर/...
7 लाख रुपये कीमत की 328 किलो सुगंधित तंबाकू एंव मीठी सुपारी जप्त
डी.एस.ख्वाजा / धनराजसिंह शेखावत (जिला प्रतिनिधि/तालुका प्रतिनिधि)
चंद्रपुर/गड़चांदुर -
महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकु की तस्करी बड़े पैमाने में शुरू है। इसका जीता जागता उदाहरण गड़चांदुर से प्रकाश में आया है। आज चंद्रपुर हो या चंद्रपुर क्षेत्र के ग्रामीण भाग सभी जगह बड़ी ही आसानी से किराणा दुकान, पान मटेरियल व कन्फेक्शनरी व्यवसाय की आड़ में सुंगधित तंबाकु की तस्करी देखी जा सकती है। गड़चांदुर शहर में किराणा दुकान में लगभग सात लाख रुपये का सुंगधित तंबाकु पकड़े जाने से जिले के तंबाकु  तस्करो में हड़कंप मच गई है। दिनांक 20 सितंबर को गड़चांदुर में केजीएन किराणा स्टोर्स में सुगंधित तंबाकु और स्वीट सुपारी 328 किलो जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 31 हज़ार 640 रूपये का स्टॉक अन्न व औषध विभाग के अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया है। 
उक्त मामले में सरफराज इलियाज़ किडिया और इसियाज इलियज़ किडिया के विरुद्ध गड़चांदुर पुलिस स्टेशन में भा.द.वी की धारा 188, 273 व 328 तथा अन्न सुरक्षा व मानदे कायदा 2006 की विविध धाराओ की तहत शिकायत दर्ज की गयी है। उक्त करवाई अन्न सुरक्षा अधिकारी प्रफुल टोपले व प्रवीण उमप ने की है।

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top