Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: CGM कार्यालय के समक्ष ठेकेदारी मजदूरों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वर्धा वेली चंद्रपुर / बल्लारपुर सौंपा ज्ञापन संवाददाता - राजुरा - सोमवार 19 सितंबर 2022 को भारतीय कोयला खदान मजद...
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वर्धा वेली चंद्रपुर / बल्लारपुर सौंपा ज्ञापन
संवाददाता -
राजुरा -
सोमवार 19 सितंबर 2022 को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वर्धा वेली चंद्रपुर/बल्लारपुर द्वारा ठेकेदारी मजदूरों की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया.
ठेकेदारी मजदूरों को दशहरे पर दस हजार रुपये बोनस (PLR) मिलने, कल्याणकारी-सुरक्षा सुविधा, वेतन पर्ची, HPC का वेतन, चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा, जॉब सिक्योरिटी मिलने एवं अन्य कई मुद्दों को लेकर क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय चंद्रपुर एवं बल्लारपुर क्षेत्र के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. क्षेत्रीय महाप्रबंधक के माध्यम से कोयला सचिव कोयला मंत्रालय भारत सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया. जिसकी प्रतिलिपि कोयला मंत्री भारत सरकार, सीएमडी तथा वेकोलि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी दिया गया. 
दी. 22 एवं 23 अगस्त 2022 को अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ की 104 वीं कार्यसमिति की बैठक गेवरा छत्तीसगढ़ में संपन्न हुई जिसमे विस्तृत चर्चा के पश्चात सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया की ठेकेदारी मजदूरों को भी स्थाई कर्मचारियों की तरह दशहरा के पूर्व कम से कम दस हजार रूपये बोनस (PLR) मिलना चाहिए. इसके लिए संगठन द्वारा हर स्तरपर प्रयास किये जायेंगे एवं आवश्यकतानुसार आंदोलन भी किया जायेगा. इसी निर्णयनुसार भारतीय मजदूर संघ के कोयला उद्योग के प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी जी ने कोयला मंत्री भारत सरकार से मुलाकात कर ठेकेदारी मजदूरों की समस्याओ के बारे में अवगत कराया एवं समस्याओ के समाधान हेतु उचित निर्णय लेने एवं ठेकेदारी मजदूरों को दशहरा के पूर्व कम से कम दस हजार रुपये बोनस की मांग रखी. अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे ने कोल मंत्रालय, कोयला सचिव को पत्र लिख कर ठेकेदारी मजदूरों को दशहरा के पूर्व दस हजार रुपये बोनस मिलने की मांग रखी. ठेकेदारी मजदूरों की समस्याओ को लेकर कोल इंडिया के सभी अनुषंगी कंपनी के सभी इकाइयों में 15 सितम्बर से 18 सितम्बर तक द्वार सभा लेकर जनजागरण किया जानेवाला है. 19 सितम्बर को एक साथ कोल इंडिया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. चंद्रपुर एवं बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या में स्थाई एवं ठेका मजदूरों की उपस्थिति रही. चंद्रपुर क्षेत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता नामदेव देशमुख अध्यक्ष वर्धा वेली ने की. बल्लारपुर क्षेत्र की अध्यक्षता बादल गरगिलवार ने की. धरने में प्रमुखता से सुधीर घुरडे, विवेक अल्लेवार, दिलीप सातपुते, जोगेन्दर यादव, प्रवीण मुनगंटीवार, अनिल निब्रड, व्ही.गोपीकृष्ण, सचिन हनुवते, आर.के. श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही.

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top