Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: दिनदहाडे वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के पवनी 1 खदान से लाखों का रेडिएटर चोरी
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
संवाददाता - बल्लारपुर / राजुरा - वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली खदानों से रोजाना चोरी की घटनाये घटना अब नित्य की बात हो गई है. रोज...

संवाददाता -
बल्लारपुर / राजुरा -
वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली खदानों से रोजाना चोरी की घटनाये घटना अब नित्य की बात हो गई है. रोजाना हो रही चोरियोंपर अंकुश लगाने के लिए एरिया सुरक्षा अधिकारी, इंचार्ज, एमएसएफ के बंदूकधारी गार्ड एंव स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम विफल साबित हो रहे है. यूं कहा जाए तो चोरियोंपर नकेल कसना सुरक्षा अधिकारी के बस की बात नहीं रह गई है. बल्लारपुर क्षेत्र में पहले रात में चोरीया होती थी. मगर खदान परिसरों में लचर सुरक्षा व्यवस्था के चलते चोरों के हौसले बुलंद है अब रोजाना दिन दहाडे चोरिया होना आम बात हो गई है. किन्तु अब तो दिन दहाडे पवनी एक से मशीनों की चैन, स्टोर में रखा हुआ लाखों कि कीमत का रेडिएटर पिछले सप्ताह बुधवार को दिन में बारह बजे चोरी गया. इन दोनों मामलों कि पुलिस में शिकायत तक नहीं किए जाने से सुरक्षा अधिकारी व इनके द्वारा तैनात किए गए नए इंचार्ज पर स्थानीय कामगार व कामगार संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की है. 
पुर्व के सुरक्षा अधिकारी के कार्यकाल में पूरे क्षेत्र में रातभर दो पेट्रोलिंग गाडिया घुमा कराती थी. किन्तु अब पूरे क्षेत्र में एक भी बार पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं घूमने की जानकारी सूत्रों से मिली है. एक गाड़ी विशेष जगह में लेजाकर खड़ी की जाती है दूसरी गाड़ी सुरक्षा अधिकारी अपने निजी कार्य के लिए वापरने की जानकारी भी सुरक्षा कर्मियों ने दी. जबकि एक महीने में तीन हजार किलोमीटर वाहन चलाने का वेकोली में ठेका करार किया गया है. सास्ती की खदान में कुछ दिनों पूर्व रात में हथियार लहराते कुछ असामाजिक तत्वों ने चोरी के इरादे से आए थे. आए दिन खदोनोंसे कोयला, डीझेल, मशीनों के कलपुर्जे, कबाड आदि सामान चोरी होना अब रोजनामचा की बात हो गई है. 
पिछले बीस बाईस सालों से सास्ती, गोवरी, पवनी में चोरों से लोहा लेने वाले चार सीनियर इंचार्ज को एक ही खदान में नार्मल गार्ड के रूप में रखा गया है. जबकि सभी खदानों में नए इंचार्ज के रहते दिन में चोरियां होना शुरू हुआ है. जिसे रोक पाने के उपाय कारगर साबित नहीं हो रहे हैं. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top