Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: राणी राजकुंवर स्कुल में जरूरतमंद यूनिफॉर्म वितरित
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
राणी राजकुंवर स्कुल में जरूरतमंद यूनिफॉर्म वितरित स्माइल सोशल फाउंडेशन का उपक्रम डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि चंद्रपुर - सामाजिक सं...
राणी राजकुंवर स्कुल में जरूरतमंद यूनिफॉर्म वितरित
स्माइल सोशल फाउंडेशन का उपक्रम
डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
चंद्रपुर -
सामाजिक संस्था स्माइल सोशल फाउंडेशन की ओर से आज दिनांक 20 जुलाई को राणी राजकुँवर स्कुल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रंजना सुनील नागतोड़े की ओर से गणवेश वितरित किये गये। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण किया गया। ततपश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए स्माइल सोशल फाउंडेशन की अध्यक्षा ने मराठी भाषा पर जिर देते हुए कहा कि मेरे दोनो बच्चे इसी स्कूल में पड़े और आज उच्च शिक्षा अर्जित कर विदेश में नौकरी कर रहे है। उन्होंने मराठी भाषा मे ही शिक्षा अर्जित की। यदि मराठी माध्यम के विद्यार्थी भी ठीक ढंग से यदि पढाई करते है तो वह भी आपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है तथा उनके बच्चों की तरह उच्च पदों को अर्जित कर सकते है। इसके पश्चात संस्था की संस्थापक सचिव श्रीमती सीमा ठाकुर ने उपस्थित विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। श्रीमती सीमा ठाकुर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की। 
इस कार्यक्रम में मंच पर  नहित संरक्षण परिषद के संस्थापक सचिव डि.एस. ख़्वाजा, वसीम खान, राणी राजकुँवर प्राथमिक शाला की अध्यक्षा सौ.प्रजकता भालेकर, उपाध्यक्षा माधवी भागवत, सचिव मुग्धा पाठक, मुख्याध्यापिका सौ. वैशाली दुर्योधन, शिक्षिका सौ.सरिता सोंकुसरे, सौ सारिका पोटे, सौ. स्नेहा मिसार, सौ. रागिणी नन्दूरकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सौ.कोकिला खेड़ीकर ने किया। आभार सौ .उमा पवार ने माना।

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top