Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: मुंबई और बल्लारशाह के बीच मध्य रेल की आठ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
मुंबई और बल्लारशाह के बीच मध्य रेल की आठ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें आमचा विदर्भ - न्यूज नेटवर्क मुंबई / बल्लारपुर - यात्रियों की अति...
मुंबई और बल्लारशाह के बीच मध्य रेल की आठ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें
आमचा विदर्भ - न्यूज नेटवर्क
मुंबई / बल्लारपुर -
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल लोकमान्य तिलक टर्मिनस और बल्लारशाह के बीच 8 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
मध्य रेल मुंबई मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 01127 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 5.7.2022 से 26.7.2022 (4 सेवाएं) तक 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे बल्लारशाह पहुंचेगी। इसी प्रकार 01128 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बल्लारशाह से प्रत्येक बुधवार को दिनांक 6.7.2022 से 27.7.2022 (4 सेवाएं) तक 13.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
इन ट्रेनों को ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, हिंगणघाट, वरोरा, चंद्रपुर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी-2 टियर, तीन एसी-3 टीयर, 8 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें दो लगेज सह गार्ड की ब्रेक वैन भी शामिल है। ट्रेनों के समय और हाॅल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top