Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: वृक्षारोपण अभियान 2022 ; मानसून पूर्व लालपेठ कॉलरी में वृक्षारोपण
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
वृक्षारोपण अभियान 2022  मानसून पूर्व लालपेठ कॉलरी में वृक्षारोपण डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ विशेष प्रतिनिधि चंद्रपुर - जिले में बढ़ते तापमान...
वृक्षारोपण अभियान 2022 
मानसून पूर्व लालपेठ कॉलरी में वृक्षारोपण
डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ विशेष प्रतिनिधि
चंद्रपुर -
जिले में बढ़ते तापमान पर भविष्य में अंकुश लगाने के लिए पर्यावरण प्रेमियों की और से मानसून के पूर्व लालपेठ कॉलरी नंबर 2 में वृक्षारोपण अभियान 2022 के तहत जनहित संरक्षण परिषद, जर्नलिस्ट वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन तथा स्माइल सोशल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से सैंकड़ों वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया. साथ ही पौधों के संवर्धन की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी. जिले के बढ़ते तापमान एवं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए चंद्रपुर जिले को हराभरा तथा प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प को लेकर उक्त तीनों संगठनों के माध्यम से चंद्रपुर जिले के प्रदूषित, रिक्त एवं आवश्यक स्थानों पर 5000 वृक्षो के वृक्षारोपण एवं संगोपन का लक्षय रखा गया है. इस वृक्षारोपण अभियान के दौरान चंद्रपुर जिले के निवासियोंसे अपील भी की गई कि इस वर्षाऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगा कर आपने आसपास के वातावरण को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त बनायें. 
इस वृक्षारोपण अभियान के सफलतार्थ जनहित संरक्षण परिषद के संस्थाक सचिव डि. एस. ख़्वाजा, कुमार जुनमलवार संपादक साप्ताहिक समाचार पत्र कुमार दर्पन, श्रीमती रंजना सुनील नागतोड़े संस्थापक अध्यक्षा स्माइल सोशल फाउंडेशन, श्रीमती सिमा ठाकुर संस्थापक सचिव स्माइल सोशल फाउंडेशन, सौ.कौसर खान संस्थापक अध्यक्षा शिफा बहुउद्देश्यीय संस्था, सौ. वंदना मांडेकर सदस्य स्माइल सोशल फाउंडेशन, महोम्मद शेख, विजु शिर्के तथा लालपेठ कॉलरी क्रमांक परिसर के निवासियों ने प्रयास किये. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top