आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
आज सास्ती चेक पोस्ट पर सास्ती शिव की छूटी हुई जमीन अधिग्रहित करने की मांग को लेकर कढोली, सास्ती, मनोली के किसानों द्वारा कोल डिस्पैच रोका गया जिस वजह से दोनों और सैंकड़ों ट्रकों की कतारे लग गई थी. कढोली, सास्ती, मनोली के किसान सुबह ८ बजे सास्ती चेकपोस्ट पर आये और उन्होंने कोल डिस्पैच रोक दिया. इस दौरान कोल डिस्पैच तकरीबन तीन घंटे प्रभावित रहा सुबह ११ बजे वेकोलि प्रबंधन ने इस बारे में सकरात्मता दर्शाने पर डिस्पैच सुचारु हुवा.
मिली जानकारी के अनुसार, कढोली, सास्ती, मनोली के करीबन ३० से ४० किसानों की ८४ एकर जमीन मुख्य नाले और सास्ती खदान के बिच रहने से उसपर विगत कई सालों से खेती नहीं की जा रही है. इस सन्दर्भ में भाजपा किसान आघाडी के जिलाध्यक्ष राजू घरोटे के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में एक माह पूर्व मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय इसके पश्च्यात जिलाधिकारी कार्यालय और वेकोलि मुख्यालय नागपुर में बैठके संपन्न हुई थी. इन बैठकों में इस बाबत शीघ्र हल निकाला जायेगा आश्वासित किया गया था. लेकिन इसके पश्च्यात वेकोलि प्रबंधन द्वारा इस जमींन के अधिग्रहण के बारे में शिथिलता दिखाने की वजह से आज किसानों द्वारा डिस्पैच बंद का आवाहन किया गया. इसमें इन परिसरों के किसानों ने कोल डिस्पैच रोक दिया.
इस सन्दर्भ में क्षेत्रीय नियोजन अधिकारी की और से आंदोलनकारियों ने लिखित में पत्र लिया. पत्र में दर्शया गया है की, मा. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार और मा. तहसीलदार इनके द्वारा किये गए पंचमाना अहवाल के अनुसार यह जमीन अधिग्रहित करने के बारे में सकारात्मक प्रस्ताव शीघ्रता से वेकोलि मुख्यालय भेजा जायेगा और मुख्यालय से आये निर्देश किसानो को अवगत किये जायेंगे. इस दौरान भाजपा किसान आघाडी के जिलाध्यक्ष राजू घरोटे, भाजपा जिला सचिव भाजपा मधुकर नरड़, पुरुषोत्तम हिंगाने, भास्कर चौधरी, दीपक देरकर, नंदू जेनेकर, अरविंद पिंपलकर, अविनाश झाडे, अविनाश मासिरकर, विवराज भोंगले, मोहन पेरकंडे, प्रवीण मत्ते एंव परिसर के अन्य किसान उपस्थित थे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.