Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: ईद पर नमाज अदा कर अमन और शांति की मांगी गई दुआ
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
ईद पर नमाज अदा कर अमन और शांति की मांगी गई दुआ देश मे अमन शांति की दुआ के लिए उठे करोड़ो हाथ ईदगाह में उमड़ी भीड़ डी.एस. ख्वाजा / विरेन्द्र प...

  • ईद पर नमाज अदा कर अमन और शांति की मांगी गई दुआ
  • देश मे अमन शांति की दुआ के लिए उठे करोड़ो हाथ
  • ईदगाह में उमड़ी भीड़
डी.एस. ख्वाजा / विरेन्द्र पुणेकर - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
चंद्रपुर -
जिले में मंगलवार को ईद का त्यौहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया गया. विभिन्न समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी. कोरोना काल के दो वर्ष बीत जाने के बाद इस बार ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो मे उत्साह और खुशियां देखने को मिली. 
चंद्रपुर शहर में विभिन्न मस्जिदों में सुबह 8:30 और 9:00 बजे ईद उल फितर की नमाज़ अदा की गई तथा पठानपुरा स्थित ईदगाह के विशाल मैदान में सुबह 9:30 बजे ईद की नमाज़ अदा की गयी, जिसमे हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए. ईद उल फितर की नमाज़ के बाद इमाम साहब ने देश में  अमन-शांति, सभी समुदाय की हिफाज़त, तरक़्क़ी के लिए रब से दुआ मांगी. नमाजियों के इस्तकबाल और शुभकामनाएं देने के लिए विभिन्न राजनितिक पार्टियों के नेता एंव कार्यकर्ता ईदगाह तथा मस्जिद में उपस्थित रहे. उन्होंने नमाज़ियों को गुलाब का फूल, आइसक्रीम, मिठाइयां बाटकर ईद की शुभकामनाएं दी.

राजुरा में ईदगाह में उमड़ी भीड़, ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को दी मुबारकबाद
ईद का चांद नजर आने के बाद आज ईद उल फितर मनाई जा रही है. रमजान के रोजे समाप्‍त होने के बाद यह पर्व आता है. कोविड महामारी के प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद पहली बार ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामपुर स्थित ईदगाह में आज सुबह 9 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की गई. जामा मस्जिद के मौलाना सादिर नूरी ने नमाज पढ़वाई और ख़ुत्बा पढ़कर नमाज अदा कराई गई. मौलाना सादिर नूरी ने नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी एकता से बढ़कर कुछ नहीं है. बेशक इंसान का कोई जात और धर्म हो लेकिन आपस में मिल जुलकर रहने से समाज को आगे ले जाया जा सकता है. हिंदू हो या मुसलमान, सब मिल जुलकर रहें और आपसी एकता कायम रखें. इससे समाज में खुशहाली आती है. उन्होंने खचाखच भरी भीड़ को संबोधित करते हुए देश में अमन, शांति और भाईचारे के साथ सबको इंसानियत, ईमानदारी और सामाजिक एकता का संदेश दिया.
कोरोना के प्रतिबंधों को हटाये जाने के बाद शहर में दो साल बाद लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा की. इस दौरान प्रक्षेत्र के विधायक सुभाष धोटे, पूर्व विधायक एड. वामनराव चटप, सुदर्शन निमकर, पूर्व नगराध्यक्ष अरुण धोटे, स्वामी येरोलवार, पूर्व उपनगराध्यक्ष सुनील देशपांडे, दादा पाटिल लांडे, सतीश धोटे, पूर्व नगरसेवक राधेश्याम अडाणिया, गजानन भटारकर, हरजीतसिंह, खामोना के सरपंच हरिदास झाड़े,  सिद्धार्थ पथाडे, एड. अरुण धोटे, एड. मुरलीधरराव देवालकर, मधुकर चिंचोलकर, दिनकर डोहे, दिलीप देरकर, प्रभाकर ढवस, साईनाथ बतकमवार, बंडू जक्कुलवार, देवीदास चौहान, प्रभाकर येरने आदि ने ईदगाह परिसर में मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी. 
उपविभागीय पोलिस अधिकारी राजा पवार, पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर बहादुरे, एपीआय प्रशांत साखरे एंव अन्य पुलिस कर्मियों ने गुलाब का फूल देकर मुबारकबाद दी. वैसे राजुरा परिक्षेत्र शांतिप्रिय क्षेत्र माना जाता है फिर भी एतिहातन शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा. लंबे अरसे के बाद ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती का यह त्यौहार एक साथ मनाया जा रहा है. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top