Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: रोटरी क्लब द्वारा ग्रामीण अस्पताल में लगाया गया वाटर कूलर
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
रोटरी क्लब द्वारा ग्रामीण अस्पताल में लगाया गया वाटर कूलर रोटरी ने ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने चाहिए - विधायक सुभाष धोटे आमचा विद...
  • रोटरी क्लब द्वारा ग्रामीण अस्पताल में लगाया गया वाटर कूलर
  • रोटरी ने ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने चाहिए - विधायक सुभाष धोटे
आमचा विदर्भ - ब्युरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
समाज में रोटरी क्लब पीड़ित मानवता की सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रोटरी क्लब ने ग्रामीण क्षेत्र में भी सामाजिक कार्य करने चाहिए ताकि ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिल सके उक्त प्रतिपादन विधायक सुभाष धोटे ने रोटरी क्लब द्वारा स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में लगाए गए वाटर कूलर के उद्घाटन समारोह में किया.
स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में रोटरी क्लब द्वारा मरीजों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाने के लिए आरओ वाटर कूलर लगाया गया जिसका उद्घाटन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुभाष धोटे ने किया. इस अवसर पर वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. लहू कुलमेथे, डॉ. अनीता अरके, डॉ. अशोक जाधव, डॉ. राजन यादव, डॉ. सुरेंद्र डुकरे, व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जैन उपस्थित थे. 
वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. लहू कुलमेथे ने रोटरी क्लब द्वारा अस्पताल में किए गए सेवा कार्यों की सराहना की तथा अस्पताल प्रबंधन से आरओ वाटर कूलर के रखरखाव की और ध्यान देने का निर्देश दिया. 
रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवल झंवर ने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है. क्लब द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से अब तक कार्य किये जा रहे है. क्लब का प्रत्येक सदस्य मानवता हित में कार्य कर रहा है. 
इस दौरान सचिव रोटरियन कमल बजाज, ऋषभ गोठी, जयंत कोंडावार, निखिल देशपांडे, निखिल चांडक, डॉ. अमोघ कल्लूवार, डॉ. गणेश पेटकर, अमजद खान, निखिल शेरकी, सुहास बोबडे, अजहर शेख, मोनिश नंदुरकर, राहुल अवधूत, अजय बतकमवार, कवीश्वर खनके, आनंद चांडक, सीए आनंद मोहरील, समीर चिल्लावार, मयूर बोनगिरवार, किरण ढूमने, सुबोध डाहूले, ग्रामीण अस्पताल के धनंजय वाघ, मनोज ताजणे, कमल पोहाणे, भारती रामटेके, माया कलसकर, लता धानोरकर, शुभम कांबले, पल्लवी डहाड़े, रोशनी नगराले, रुपेश गहाले, मधुकर बोबडे, विजय कांबले, सुनील चापले तथा अन्य कर्मी व सैकड़ो लोग उपस्थित थे. 
ज्ञात हो कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दि. 14 मार्च 2021 को 12 करोड 64 लाख रुपये से निर्मित 100 बेड की क्षमता वाले इस शानदार ग्रामीण अस्पताल का लोकार्पण विधायक सुभाष धोटे, सांसद बालू धानोरकर के हाथों हुवा था. अस्पताल में पहले से लगी दो वाटर कूलर मशीने बढते तापमान से मरीजों एंव उनके परिजनों को पर्याप्त नहीं हो पा रही थी. अब ओपीडि में रोटरी क्लब द्वारा लगाई गई यह मशीन राहत प्रदान करेगी. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top