- रोष ; मनसे व रामपूर के नागरिकों ने कोयला परिवहन रोका
- मनसे तालुका अध्यक्ष राजू गड्डम की अगुवाई में सैंकड़ों नागरिकों ने किया आंदोलन
- बगैर ताडपत्री बांधे ओवरलोड ट्रकों से सडक पर गिर रहे कोयले की धुल व बडे टुकडे गिरने से हो रही परेशानी
आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
तहसील के रामपुर मार्ग से ट्रांसपोर्टरों द्वारा कोयला लदे ओवरलोड ट्रकोंपर बगैर ताडपत्री बांधे कोयला परिवहन करने से मार्गपर कोयले की धुल व बडे टुकडे गिरने से नागरिकों तथा राहगीरों को परेशानी हो रही थी. इस समस्या से निजात पाने के लिए मनसे तालुका अध्यक्ष राजू गड्डम की अगुवाई मे आज स्थानिकों ने रास्ता रोको आंदोलन किया गया. आंदोलन उग्र होने से पुर्व ही पुलिस ने हस्तक्षेप कर कोयला परिवहन सुचारू किया. सबंधित विभाग द्वारा इस सन्दर्भ में ठोस कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया. शीघ्र समस्या का निवारण नहीं होने पर मनसे स्टाइल से आंदोलन सुलझाने की चेतावनी दी गई.
स्थानिकों तथा मनसे तालुका अध्यक्ष राजू गड्डम ने वेकोलि अधिकारीयों तथा कर्मियों की मिलीभगत से ट्रांसपोर्ट मालिकों द्वारा क्षमता से अधिक कोयला लादकर परिवहन करने का आरोप लगाया. क्षमता से अधिक तथा बगैर ताडपत्री बांधे कोयला परिवहन कर रहे ट्रकों की वजह से उड़ती धूल, गिरते कोयले से होनेवाली गंभीर दुर्घटनाओं की जवाबदेही वेकोलि के साथ ही ट्रांसपोर्टरों पर लगाने की मांग की. इस समय राजु गड्डम, अंजना कोपुल्ला, प्रशांत गड्डम, मनी गोष्की, तिरूपती काटम, रमेश, गणी सह अनेक आंदोलनकारी उपस्थित थे.
ज्ञात रहे की इसी मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करने वाले शालेय विद्यार्थी, प्रवासी यात्री आना-जाना करते है. मार्ग से उडती कोयले की धूल की परत मार्ग के दोनों और साथ ही मार्ग किनारे के घरों, दुकानों में देखी जा सकती है. मिली जानकारी के अनुसार धूल की वजह से स्थानिकों में साँस लेने की तकलीफ में भी इजाफा हुवा है.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.