वेकोलि क्षेत्रीय अस्पताल में हो रही धांधली एंव अव्यवस्था के विरोध में धरना प्रदर्शन
आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वर्धा व्हॅली चंद्रपुर-बल्लारपुर द्वारा बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अस्पताल में हो रही धांधली, भ्रष्टाचार, परेशानी एंव अव्यवस्था के विरोध में दि. 21 फ़रवरी को सायंकाल 4 बजे क्षेत्रीय अस्पताल बल्लारपुर क्षेत्र के समक्ष धरना प्रदर्शन कर घेराव किया गया.
इस बारे में जानकारी देते हुये महामंत्री
जोगेन्दर यादव द्वारा बताया गया की क्षेत्रीय अस्पताल, बल्लारपूर क्षेत्र में पिछले कई माह से हो रहे भ्रष्टाचार की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. दि. 21 फ़रवरी को मृत कामगार के आश्रित पूत्र के माध्यम से जानकारी मिली की वेकोलि मुख्यालय द्वारा रोजगार स्वीकृती के पश्चात क्षेत्रीय अस्पताल में गत चार दिन से आय.एमई चल रहा था. डॉ. जगदीश प्रसाद द्वारा दि. 21 फ़रवरी को सुबह अस्पताल के कर्मचारी द्वारा फोन करके बुलाया गया और डॉ. जगदीश प्रसाद द्वारा मेडीकल फीट करने के लिए मृत कामगारों के आश्रितों से पैसों की मांग की गई. संगठन द्वारा इस प्रकार की घटना की घोर निन्दा करते हुए कड़ा विरोध किया गया. जिसके चलते दि. 21 फरवरी 22 को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक क्षेत्रीय अस्पताल के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया संगठन द्वारा दिये गये मांगपत्र पर प्रबंधन द्वारा सात दिनों के भीतर समाधान नहीं किया गया तब संगठन द्वारा क्षेत्र में मजबूरन कडा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. आंदोलन में किसी भी प्रकार की विपरित परिस्थिती निर्माण होती है तो इसके लिए प्रबंधन स्वयम् जम्मेदार रहेगा ऐसी जानकारी यादव ने दी.
आंदोलन के पश्च्यात विविध मांगो का मांगपत्र सौंपा गया जिसमें
- डॉ. जगदीश प्रसाद को बल्लारपूर क्षेत्र से शीघ्र हटाया हटाने
- क्षेत्रीय चिकित्सालय में सभी डॉक्टर कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहने
- क्षेत्रीय चिकित्सालय में बाहरी पैथोलॉजी लॅब का व्यक्ती बैठता है, उसे तुरन्त अस्पताल से बाहर निकालने
- क्षेत्रीय चिकित्सालय के पैथोलॉजी लॅब में सभी प्रकार के रक्त जाँच की व्यवस्था करने नई मशीने बुलाने
- क्षेत्रीय चिकित्सालय में सभी प्रकार की जीवनावश्यक दवाईयों (ब्रांडेड कंपनियों की ) उपलब्ध करने
- कामगार एवं उनके परिवार के सदस्यों को रेफरल की प्रक्रिया सरल करने तथा किसी के सिफारीश की आवश्यकता ना पड़े ऐसी व्यवस्था करने
- क्षेत्रीय चिकित्सालय में विभागीय मेट्रन को इंचार्ज बनाने की मांग की गई.
विरोध एंव धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे, विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक अल्लेवार, जिला मंत्री प्रवीण मुनगंटीवार, वर्धा व्हॅली कार्याध्यक्ष बादल गर्गेलवार, वर्धा व्हॅली महामंत्री जोगेन्दर यादव, श्रीवास्तव, अनिल निब्रड, हनुमन्तु भंडारी वर्धा व्हॅली के क्षेत्रीय पदाधिकारी, सभी इकाई उपक्षेत्र के अध्यक्ष, सचिव एवं सैंकड़ों कामगारों ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेकर अस्पताल प्रबंधन के विरोध में हाथों में झेंडे लेकर नारेबाजी कर विरोध दर्शाया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.