- अस्पतालों एंव चिकित्सा क्षेत्र में अहम है नर्स की भूमिका
- अस्पतालों की रीढ़ होती है नर्स
- नर्सिंग स्टाफ ने सौंपा विभिन्न मांगो का ज्ञापन
राजुरा -
चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है. कोई भी चिकित्सक बिना नर्स के सहयोग से किसी भी मरीज का इलाज नहीं कर सकता है. मरीज की सेवा में चिकित्सक व नर्स का समर्पण ही मरीजों को स्वस्थ स्वास्थ्य प्रदान करता है. चिकित्सा क्षेत्र में नर्स का योगदान चिकित्सक से ज्यादा है. इसलिए नर्स को अस्पताल की रीढ़ भी कहा जाता है. मरीजों के उपचार में नर्सों का अहम योगदान है. जो सदैव सेवा कार्य के लिये तत्पर एंव तैयार रहती है. कोरोना काल में भी नर्सों ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर गहरी निष्ठा से परिवार से अलग रह कर मरीजों की सेवा की थी. किन्तु अन्य केंद्रीय व सार्वजनिक इकाईयों की तुलना में कोल इंडिया के नर्सों के पदनाम, कैरियर ग्रोथ व विभिन्न भत्तों में असमानता है.
कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन द्वारा कोल इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से अपने कैरियर ग्रोथ, नर्सिंग व पोशाक भत्ता एवं पदनाम परिवर्तन सम्बंधित लम्बित मांगो को लेकर ध्यान आकर्षित करने हेतु कोल इंडिया के सभी सहयोगी कम्पनी इकाई के क्षेत्रीय व केंद्रीय अस्पताल सहित डिस्पेन्सरी एवं प्राथमिक उपचार केंद्र प्रमुखों के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें विभिन्न इकाई में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ शामिल हुए.
कोल इंडिया के सभी इकाइयों, क्षेत्रीय व केंद्रीय अस्पताल सहित डिस्पेन्सरी एवं प्राथमिक उपचार केन्द्रों में आगामी समय में अपनी मांगों के समर्थन में कोल इंडिया प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने के लिये बगैर कार्य बाधित किये कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. वेकोली बलlरपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओवैश अली के माध्यम से छाया दूधे मैट्रन, सुषमा गुजर, शशी आर मसीह, शंकर सुब्रमण्यम, स्नेहल मून, विकास, अनमोल, बlलकृष्णा, सुब्बा रेडी, तंगमणि, सिस्टर मरियम रीता, महेश सूर्यवंशी ने कोल इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के नाम निवेदन दिया.
जेबीसीसीआई सदस्य सुधीर घुरडे से बल्लारपुर क्षेत्रीय अस्पताल के नर्स स्टाफ ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं एवं मांग से अवगत कराया और आग्रह किया की नर्सेस से सम्बंधित मुद्दों को कोल इंडिया स्तर पर उठाकर समस्याओ को समाधान कराने का प्रयास करें.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.