Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: नागरी विकास सुधार योजना निधी के अंतर्गत बल्लारपूर शहर के डॉ. आंबेडकर वार्ड में दो स्थानो पर "हायमास्ट लाईटस" का लोकार्पण
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
नागरी विकास सुधार योजना निधी के अंतर्गत बल्लारपूर शहर के डॉ. आंबेडकर वार्ड में दो स्थानो पर "हायमास्ट लाईटस" का लोकार्पण बल्लारपुर...

  • नागरी विकास सुधार योजना निधी के अंतर्गत बल्लारपूर शहर के डॉ. आंबेडकर वार्ड में दो स्थानो पर "हायमास्ट लाईटस" का लोकार्पण
  • बल्लारपुर शहर का चौतरफा विकास एवं जन सेवा करते हुए मिलने वाला आनंद अद्वितीय - नगराध्यक्ष हरीश शर्मा
एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
बल्लारपुर शहर में गत पांच वर्षों से रस्ते, भुमिगत नाली, पथवे, ग्रिन जिम, सार्वजनीक स्थलो व चौको का सौदर्यीकरण, बगीचे,एलईडी स्ट्रीट लाईट ऎसे असंख्य विकास कार्यो से बल्लारपुर शहर का चेहरा बदल रहा है और बल्लारपुर शहर यह सुंदर एवं आधुनिक शहर के श्रेणी में गिना जा रहा हैं. आज इन विकास कामो के अंतर्गत मा.सौ. सारिका कनकम के अथक प्रयासो से डॉ. आंबेडकर वार्ड में दो स्थानो पर हायमास्ट लाईट लगाए गए. फलस्वरूप वार्ड के प्रमुख स्थलो के परिसर, रोशनी से जगमगा रहे हैं. इस अवसर पर हायमास्ट लाईट के लोकार्पण के समय वनविकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल, नगराध्यक्ष हरीश शर्मा प्रमुखतासे उपस्थित थे. 
हायमास्ट लाईटस के लोकार्पण से शुभ अवसर पर डॉ.आंबेडकर वार्ड के वरिष्ठ नागरिक सुनील वेले, अनिल खेकारे, हरीश भसारकर, सरस्वताबाई गोंडाने, सौ. शांताबाई तिवारे, सौ.रत्नमाला मेश्राम, सौ.कमलाबाई ब्राम्हणे, सौ. भामाबाई तारम, सौ.रजनीबाई रंगारी, सौ. इंदुबाई पेटकर को शाल श्रीफल भेंट देकर सत्कार किया गया. 
इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा शहर अध्यक्ष काशिनाथ सिंह, नप शिक्षण सभापती सौ.सारिका कनकम, वरिष्ठ नेता मेघनाथ सिंह, दिलीप पाठक, सतीश कनकम, सचिन उमरे, अशोक गोलेवार, रमेश धोटे, शामराव बंडी, जीतू मेहरुलिया, पवन कोत्तुरी, सीनू बेदावार, राजू आईलवार, श्रीकांत पेरका, संतोष बिटटूरवार, सौ.उन्नति टेकाडे, सौ. पंचशिला वेले, सौ.अर्चना खरतड़, सौ.वनिता वेले, सौ.संगीता गोलेवार, सौ.गीता बहुरिया, सौ.सोनी मेहरुलिया, सौ.इंदु धोंगडे, सौं.नीतिमा सुखदेवे, सौ.अंजू बहुरिया, सौ.सोनल घोरगटे, सौ दर्पणा रामटेके, कमला रंगारी, सौ.ज्योति मेश्राम, सौ.संगीता वेले, सौ.पल्लवी भेलके, सौ.परमेश्वरी राऊत, सौ.प्रतिभा चिकाटे, सौ.सुजाता तिवारे, लीना गोंडाने, मुस्कान शेख, स्नेहा वेले आदि सैंकड़ो वार्डवासी उपस्थित थे. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top