- नशेड़ियों के उपद्रव पर अंकुश लगाने की मांग
- बल्लारपुर शिवसेना ने सौंपा पुलिस निरीक्षक उमेश पाटील को निवेदन
एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपुर -
स्थानीय मौलाना आझाद वार्ड के हनुमान मंदिर परिसर मे पिपल वृक्ष के नीचे बाहरी, अनजाने युवकों द्वारा खुलेआम गांजा व मदिरापान कर आंतक मचा रखने की घटना प्रकाश मे आयी है. हालांकि यह रिहायशी इलाका होने से व मंदिर में भक्तजनों का आनाजाना लगे रहने से नागरिकों विशेषकर महिलाएं एंव लड़कियों को भारी परेशानी का सामना करना कर पड पहा है. यहां इकठ्ठे हो रहे असामाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम गांजा व दारू के नशे मे निरंतर गालीगलोच, मारपीट किये जाने से स्थानिकों का रहना दुश्वार हो चला है. निरंतर यही क्रम रहने से महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी अब दुभर हो गया है. परिसरमें असामाजिक तत्वों की बढ रही गतिविधियों के चलते लोगों में भय का वातावरण है जिस कारण थाने मे शिकायत करने की हिम्मत कोई साधारण इंसान नहीं कर पा रहा है. इस ओर किसी समाजसेवी व लोकनेता द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से भी लोगों में नाराजी देखी जा रही है. मोहल्ले के कुछ जागरूक नागरिकोंने प्रभाग के समाजसेवी एवं शिवसेना के युवा नेता उपशहरप्रमुख कैलाश मोटघरे से संपर्क साधकर परेशानी की जानकारी दी. कैलाश मोटघरे ने अविलंब शिवसेना पदाधिकारी से चर्चा कर इन आसामजीक तत्वो पर लगाम लगाने हेतू शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख व नगरसेवक सिक्की यादव की उपस्थिति में तथा शिवसेना तालुकाप्रमुख प्रकाश पाठक एवं कैलाश मोटघरे के नेतृत्व मे पुलिस निरीक्षक उमेश पाटील से मुलाकात कर समस्या से अवगत करा निवेदन सौंपा गया. पुलिस निरीक्षक उमेश पाटील ने भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर शिवसेना तालुका समन्वयक प्रदीप गेडाम, तालुका प्रमुख नीरज यादव, युवानेता कैलाश मोटघरे, अनुदान योजना समिती सदस्य व उप शहर प्रमुख शेख युसूफ, उपशहर प्रमुख उमेश कुंडले, मंगेश जुनघरे, शिवगणेश, महादेव धोटे आदि उपस्थित थे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.