राजस्थानी समाज री शान, वरिष्ठ महानुभावां रो सत्कार
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
गडचांदुर (दि. 07 नवंबर 2025)
राजस्थानी समाज सेवा समिति की ओर से दिवाली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और राजस्थानी रीत-रिवाजों के साथ सपंन्न हुआ। गडचांदुर, राजुरा, नांदाफाटा और कोरपना सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में राजस्थानी समाजबंधु, महिलाएं, युवा और बालगोपाल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट, माणिकगढ़ सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट आवारपुर में कार्यरत राजस्थानी परिवार भी सहभागी बने। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में अंबुजा सीमेंट मराठा सीमेंट वर्क्स, उपरवाही के मुख्य प्रबंधक महेंद्र सिंह राठौड़, अल्ट्राटेक सीमेंट, आवारपुर वित्त एवं वाणिज्यिक उपाध्यक्ष ललित देवपुरा, अल्ट्राटेक सीमेंट मानव संसाधन विभाग कार्यवाहक प्रमुख मुकेश गहलोत, अल्ट्राटेक सीमेंट मटेरियल विभाग प्रमुख नितिन चांडक, अल्ट्राटेक सीमेंट ई.आर. एंड एडमिन विभाग प्रमुख नवीन कौशिक, अंबुजा सीमेंट माइन्स विभाग प्रमुख रजनीश बोहरा, अल्ट्राटेक सीमेंट मैकेनिकल विभाग प्रमुख सुरेश जटिया के साथ ही राजस्थानी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी नारायणप्रसाद झंवर, राजाराम सारडा, ओमप्रकाश बजाज, फूलचंद चौधरी, प्रकाश चांडक, राजुरा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जैन, राजुरा युवा मंच के अध्यक्ष हेमंत बजाज मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजस्थानी समाज के उत्थान, संस्कारों की रक्षा और सामाजिक एकता हेतु उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले वरिष्ठ समाजबंधु नारायणप्रसादजी झंवर, राजारामजी सारडा, ओमप्रकाशजी बाजाज, फूलचंदजी चौधरी और प्रकाशजी चांडक का विधिवत सत्कार और सम्मान किया गया। यह क्षण समाजबंधुओं के लिए गौरव और प्रोत्साहन का विषय रहा।
कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की गूंज सुनाई दी। स्वागत गीत मोनिका शेखावत एवं उनकी टीम ने प्रस्तुत किया, जिससे माहौल राजस्थानी लोक-संस्कृति से सराबोर हो उठा। हनुमान चालीसा का पाठ गोपाल झंवर ने किया। गीत प्रस्तुति धनंजय छाजेड़ द्वारा की गई। प्रास्ताविक गोपाल मालपानी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन अक्षय मालपानी और धनंजय छाजेड़ ने संभाला। महिला व बालक-समूह के लिए खेल-प्रतियोगिताएं, पारंपरिक गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका संचालन स्नेहल छाजेड़ ने किया।
सफलतार्थ गोपाल मालपानी, धनंजय छाजेड़, धनराजसिंह शेखावत, रवि गिलड़ा, सत्यनारायण शर्मा, शिवकुमार राठी, प्रेमचंद छाजेड़, शिवकुमार धुत, संतोष छाजेड़, फूलचंद चौधरी, आनंदलाल जोशी, बाबूलाल जोशी, नयाराम गहलोत, राजेंद्र शर्मा, गौतम जैन, संजय चांडक, जगदीश नावंधर, सत्यदेव शर्मा, बलवंतसिंह चौहान, गणेश शर्मा, घनश्याम जोशी सहित अनेक कार्यकर्त्ताओं ने कसर न छोड़ते हुए मेहनत की। समिति की ओर से कहा गया कि राजस्थानी समाज केवल व्यापार, संस्कृति और परंपराओं से ही नहीं, बल्कि समाजिक एकता और सेवा भावना से भी पहचाना जाता है। समाजबंधुओं से निवेदन किया गया कि ऐसे सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।
#RajasthaniSamaj #DiwaliSnehMilan #RajasthaniCulture #CommunityUnity #SocialHarmony #CulturalCelebration #TraditionWithPride #HonouringCommunityLeaders #RajasthaniPride #CulturalHeritage #FestiveGathering #Togetherness #GadchandurEvents #RajasthaniFamilies #CommunityStrength #chandrapurnews #chandrapurcity #chandrapur #aamchavidarbha #vidarbha


टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.