राजुरा (दि. 19 सितम्बर 2024) -
"फॉरएवर स्टार इंडिया" ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर के वनामती हॉल में देश भर से मिस, मिसेज और मिस टीन इंडिया श्रेणियों में विजेताओं को ताज पहनाकर अपने बहुप्रतीक्षित सिटी फिनाले का सफलतापूर्वक समापन किया।
इस स्पर्धा में देश - विदेशों से करीब पांच हजार से अधिक मॉडलों ने आवेदन किया था, जिनमे से प्रभावशाली एवं उत्कृष्ट मॉडलों में से दो सौ असाधारण, बहुप्रतिभावान एवं प्रतिभा संपन्न उमेदवारों का कठोर चयन प्रक्रिया के बाद शहर के विजेताओं के रूप में चुना गया था। जिसमें मिसेस चंद्रपुर के खिताब के लिए विजेताओं में से राजुरा शहर की सौ. राधा प्रणय वीरमलवार का चयन "मिसेज चंद्रपुर - 2024" के रूप में किया गया। इस उपलक्ष्य में उन्हें "मिसेज चंद्रपुर - 2024" का ताज पहनाकर उन्हें गौरवान्वित किया गया। मिसेस राधा प्रणय वीरमलवार की इस सफ़लतापूर्ण यात्रा ने उनके समर्पण और अपने कार्य के प्रति सच्ची लगन को प्रदर्शित किया, जो ऑडिशन से शुरू होकर गहन प्रशिक्षण सत्रों तक जारी रहा। प्रतियोगिता के तीनों राउंड में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें यह प्रतिष्ठित खिताब दिलाया।
इसके पहले भी मिसेस राधा प्रणय वीरमलवार ने 2013 में मिस चंद्रपुर, साथ ही 2013 में ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर, 2015 एवं 2018 में दो बार मिसेस राजुरा, 2018 में मिसेस विदर्भ, 2019 में मिसेस ग्लैम आइकॉन पुरस्कार, 2020 में पुनश्च मिसेस राजुरा पुरस्कार एवं पिछले ही वर्ष 2023 में "मिसेस क्वीन ऑफ चंद्रपुर" जैसे अनेकों पुरस्कार अपनी प्रतिभा से अपने नाम किये हैं। और अपने राजुरा शहर का नाम रोशन किया है। उनके इस गौरवशाली सफर में उनके पति प्रणय विरमलवार ने पग-पग पर उनका साथ दिया है, इसलिए इन सफलताओं का श्रेय राधा ने अपनी पति एंव परिजनों को दिया है।
यह सीज़न फॉरएवर मिसेज इंडिया के चौथे संस्करण का प्रतीक है, जिसका ग्रैंड फिनाले दिसंबर 2024 में होगा, जहां शहर के विजेता राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिताबों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। प्रत्येक विजेता के पास उनकी जीत और यात्रा को प्रदर्शित करने वाला एक विशेष एपिसोड होगा, जो इस मंच के माध्यम से वैश्विक चेहरा बनने का जीवन में एक बार अवसर प्रदान करेगा। फॉरएवर स्टार इंडिया राष्ट्रीय और वैश्विक स्तरपर महिलाओं के सपनों को साकार करते हुए उनका उत्थान और सशक्तिकरण करने का एक माध्यम है।
#aamchavidarbha #vidarbha #news #breakingnews #chandrapur #rajura #ballarpur #korpana #gadchandur #gondpipari #ballarshah #chimur #bhadravati #warora #nandaphata #kavthala #JivatiTaluka #ForeverStarIndia #MrsChandrapur2024Award #cityfinale #VanamatiHallNagpur #excellentmodels #Competition #RadhaPranayVeermalwar #MrsRajuraAward
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.