आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि.18 जून 2024) -
माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार एंव रविवार दो दिन महेश नवमी पर विविध आयोजन किए गए। जिसमे शनिवार को स्थानीय राम मंदिर में माहेश्वरी समाज एंव रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। शिबिर में करीबन 36 लोगो ने रक्तदान किया। साथ ही स्थानीय उपजिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये गए। दोपहर 12 बजे भगवान महेश की विधिवत पूजा अर्चना की गई, जिसमें प्रमुखता से राजस्थानी समाज के वरिष्ठ नारायणप्रसादजी झंवर, लक्ष्मीनारायण अडाणिया, ओमप्रकाश बजाज, प्रकाश चांडक, राजेंद्रप्रसाद झंवर, राजेंद्र चांडक, मनमोहन सारडा, जुम्भरलाल मनियार, सुभाष सारडा, धुतजी, रामगोपाल चांडक, पूनम शर्मा, विष्णुप्रसाद नावंधर, सुरेश सारडा, राजेश बजाज, रमेश सारडा, प्रशांत गोठी, व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जैन, दीपक शर्मा, गोपी नावंधर, राधेश्याम सोनी, हेमंत अट्टल एंव समाजगण प्रमुखता से उपस्थित थे। तत्पश्यात राम मंदिर के के सामने मसालाभात का वितरण किया गया जिसका हजारों लोगो ने लाभ लिया।
रविवार को गंगादशहरा के पावन अवसरपर सुबह 9 बजे से स्थानीय संकटमोचन हनुमान मंदिर में सामूहिक संगीतमय रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। आमगांव से पधारे मनीषजी शर्मा द्वारा पुरे विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक का महत्त्व सरलता से समझाया गया। मनीषजी शर्मा कहा साधक रुद्राभिषेक पूजन विभिन्न विधि से तथा विविध मनोरथ को लेकर करते हैं, किसी खास मनोरथ की पूर्ति के लिये तदनुसार पूजन सामग्री तथा विधि से रुद्राभिषेक किया जाता है, विविध द्रव्यों से शिवलिंग का विधिवत् अभिषेक करने पर अभीष्ट कामना की पूर्ति होती है। रुद्राभिषेक के लिए भगवान शिव, माता पार्वती के साथ शिवलिंग की आकर्षक प्रतिकृति भाविकों का मन मोह रही थी। तत्पश्यात प्रसादी का सैंकड़ो लोगों ने लाभ लिया। सायंकाल को समीपस्थ आर्वी गांव में किसानों तथा खेतिहर मजदूरों को छतरी का वितरण किया गया।
#aamchavidarbha #vidarbha #news #breakingnews #rajura #maheshnavami #gangadashhara #Rudrabhishek #sangeetmayrudrabhishek #rammandirrajura #sankatmochanhanumanmandirrajura #blooddonationcamp #fruitdistribution #DistributionofMasalabhata #mahaprasad #umbrelladistribution #Rajasthanisamaj
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.