Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: बीएमएस प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री से की मुलाकात
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
कोयला उद्योग की न्यायसंगत समस्याओं के समाधान पर चर्चा आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा राजुरा - (दि. २६ जून २०२४) -           अखिल भारतीय खदान श्रमि...

कोयला उद्योग की न्यायसंगत समस्याओं के समाधान पर चर्चा
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा - (दि. २६ जून २०२४) - 
        अखिल भारतीय खदान श्रमिक संघ (बीएमएस) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोयला मंत्रालय, दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की और उन्हें शाल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही कोयला उद्योग के न्यायसंगत समाधान के मुद्दे पर चर्चा की।

        इस दौरान ऑल इंडिया माइनर्स यूनियन के प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के साथ अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह, महासचिव सुधीर घुरुडे, कोषाध्यक्ष आशीष मूर्ति, केंद्रीय मंत्री अशोक मिश्रा, सुष्मिता पटेल बसुंधरा एंव अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर कोयला उद्योग की न्यायसंगत समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई ।

चर्चा में यह रहें मुख्य मुद्दे 
  • ईपीएस के आधार पर सीएमपीएस में 15000 रुपये का योगदान भारत सरकार के वित्त मंत्रालय को 1.16% की दर से करना चाहिए।
  • कोयला उद्योग में कार्यरत ठेका मजदूरों को एचपीसी वेतन, पीएलआर बोनस, सामाजिक सुरक्षा, जॉब सुरक्षा यथाशीघ्र दी जाए।
  • कोयला उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सीएमपीएफ को ऑनलाइन करना। 
  • डीएचएफएल घोटाले की जांच करना।
  • कल्याणकारी कार्यों में धोखाधड़ी की जाँच करना और उसे पूरी तरह से रोकना। 
  • कोयला, डीजल और स्क्रैप की चोरी रोकना।
  • खदानों में हो रहे सुरक्षा नियमों के बड़े पैमाने पर उल्लंघन को सख्ती से रोकथाम करना। 
        इसके साथ ही कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। कोयला मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

#aamchavidarbha #vidarbha #news #breakingnews #chandrapur #rajura #Delhi #MinistryofCoal #CoalMinister #KishanReddy #AllIndiaMineWorkersUnion #BMS #AllIndiaMinersUnion #UnionMinister #AshokMishra #SudhirGhurude #coalindustry #contractlabour #WCL

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top