Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: राजुरा में JCI के नए अध्याय की शुरुवात
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
जेसीआई राजुरा ब्लैक डायमंड सिटी का प्रथम स्थापना समारोह सम्पन्न आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा राजुरा (दि. 11 मार्च 2024 ) -          विश्वस्तरीय ...

जेसीआई राजुरा ब्लैक डायमंड सिटी का प्रथम स्थापना समारोह सम्पन्न
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. 11 मार्च 2024 ) -
         विश्वस्तरीय सामाजिक संगठन JCI के मंडल 13 अंतर्गत राजुरा में जेसीआई राजुरा ब्लैक डायमंड सिटी का प्रथम पद ग्रहण समारोह स्थानीय ॐ साई राम मंगल कार्यालय में संपन्न हुवा. इस समारोह में पूर्व विधायक एड. संजय धोटे, मंडल 13 के अध्यक्ष सीए प्रतिक सारडा, श्री शिवाजी कॉलेज के उपप्राचार्य राजेश खेरानी, झोन उपाध्यक्ष सुषमा शुक्ला, JCI चंद्रपुर इलाइट के अध्यक्ष रुपेश राठी, JCI राजुरा रॉयल की स्वरूपा झंवर, राजुरा रोटरी क्लब के सचिव सारंग गिरसावले, व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जैन, जीवनदीप बहुउदेशीय संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लांडे उपस्थित थे. मंडल 13 के अध्यक्ष सीए प्रतिक सारडा ने जेसीआई राजुरा ब्लैक डायमंड सिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जहीर लखानी को बैच, पिन पहनाकर पदभार की जिम्मेदारी सौंपी तथा अध्याय को आने वाले समय में अध्याय सदस्यों के प्रयास से उच्च पायदान पर पहुंचाने का संकल्प लेने का आवाहन किया. 

        पूर्व विधायक एड. संजय धोटे ने कहा देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है और प्रक्षेत्र के इतने उर्जाप्रभारित युवा आज एक मंच पर आकर समाजसेवा करने का संकल्प ले रहे हैं, यही बदलते और विकसित भारत का प्रतिबिंब है. शिवाजी कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. राजेश खेरानी ने कहा एक संकल्प, एक धेय्य लेकर चलने वाले इकट्ठा होकर समाज के उद्धार का शानदार इतिहास लिखते है. 

        विश्व महिला दिवस के अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती श्यामा कृष्णदत्त शुक्ला (भद्रावती) इनके चौथे पुण्यस्मरण में स्वतंत्रकूमार शुक्ला ने बल्लारशाह एवं राजुरा की तीन स्त्री शक्ति का सन्मान किया गया. जिसमें क्रीड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग में राजुरा का नाम रोशन कर रही कु. वर्षा कोयचाडे, दिव्यांग बच्चों एवं जरूरतमंद को भोजन, आवश्यक सुविधा एवं सरकारी योजनायों का लाभ पहुचाने का काम कर रही श्रीमती कल्पना कोकास (बल्लारपूर) एंव कोलाम आदिवासी महिलाओं को साक्षर कर उन्हें आर्थिक व्यवहार करना, दहेज प्रथा के विरुद्ध बताना, बचत गट द्वारा पैसे का महत्व बताना आदि कार्य कर रही श्रीमती शिला दिलीप जाधव (लक्कडकोट) का अतिथियों के हाथों सत्कार किया गया. 

        प्रस्ताविक, आभार ब्लैक डायमंड सिटी के अध्यक्ष जहीर लखानी ने माना इस अवसर पर सचिव अंकुश चौहान, कोषाध्यक्ष प्रणय विरमलवार, उपाध्यक्ष सुशिल कल्लुरवार, मो. अब्बास खेरानी, वैभव वैद्य, राज शेंडे, योगेश बोनगिरवार, धनंजय बोबडे, अमोल चिल्लावार, राकेश जगताप, संदीप खोके, पंकज उपलंचिवार, अतुल बोबडे, अभिजीत कल्लुरवार, आशीष लोनगाडगे, अमित साखरकर, प्रसाद मुत्यालवार, गजानन झाडे, अजय ढूमने, राजू देशमुख, शुभम मुने, शालिनी नागपुरे आदि उपस्थित थे. (aamcha vidarbha) (rajura)


Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top