Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
माणिकगढ़ रेलवे स्टेशन एंव गोवरी रेलवे सायडिंग पर कार्यक्रम का आयोजन आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा          प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने...

माणिकगढ़ रेलवे स्टेशन एंव गोवरी रेलवे सायडिंग पर कार्यक्रम का आयोजन
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा 
        प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रेलवे की करीब 85 हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. साथ ही देश के कई शहरों से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने अहमदाबाद से इन योजनाओं का शुभारंभ किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, रेल कोच रेस्टोरेंट आदि के उद्घाटन सहित 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन व डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान रेलवे के 750 स्टेशनों से वीसी के जरिए अनेक जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी कार्यक्रम से जुड़े. राजुरा तहसील के माणिकगढ़ रेलवे स्टेशन तथा गोवरी रेलवे सायडिंग से कार्यक्रम में ऑनलाइन सहभागिता दर्शायी. (Manikgarh Railway Station)

        इस अवसर पर राजुरा तहसील के चुनाला स्थित माणिकगढ़ रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में विधायक सुभाष धोटे, भाजपा विधानसभा प्रमुख देवराव भोंगले, मणिकगढ़ के सरपंच बालनाथ वडस्कर, बामणवाडा की सरपंच भारती पाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनायक देशमुख, सुरेश धोटे, जनार्धन निकोडे, भरत गुप्ता, प्रतिमा ठाकुर, गोवरी सायडिंग पर वेकोलि मुख्य महाप्रबंधक इलिहास हुसैन, महाप्रबंधक संचालन राजेंद्र ठाकरे, जिप पूर्व सभापति सुनील उरकुडे, भाजपा जिल्हा महामंत्री एड. इंजी. प्रशांत घरोटे, दिलीप गिरसावले, रेलवे के अधिकारी कैलाश सर, नितेश कुमार, अभिषेक सिंह, प्रवीण कुमार, श्यामल राव कर्मचारी एंव मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित थे. (aamcha vidarbha) (rajura) (manikgarh) (gouri railway siding) (wcl ballarpur area)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top