Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: जेसीआई राजुरा रॉयल्स द्वारा विसापुर में बैल पोला का शानदार और सफल आयोजन
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा द्वारा राजुरा (दि. 15 सितंबर 2023 ) -         विविध सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली जेसीआई राजुरा र...

आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा द्वारा
राजुरा (दि. 15 सितंबर 2023 ) -
        विविध सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली जेसीआई राजुरा रॉयल्स ने 'भूमिपुत्र' किसानों के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार बैल पोले में सम्मिलित होकर और उन्हें उनके कार्यों के प्रति कृतज्ञता दर्शाने हेतु बल्लारपुर के विसापुर ग्राम में बैल पोले के शानदार एवं सफल आयोजन का प्रमुख हिस्सा बनकर किसानों को सन्मानित किया। इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण एवं प्रमुख भूमिका ग्राम पंचायत कार्यालय विसापुर की भी थी। 

        बैल पाले में औसतन 100 से अधिक अतिसुन्दर एवं मनमोहक बैल जोडियों ने सहभाग लिया। किसानों ने बैल जोडियों को सजाकर प्रस्तुत किया गया। ग्रामपंचायत कार्यालय विसापुर द्वारा सभी किसानों को गमछा देकर उनका स्वागत किया गया। वहीँ जेसीआई राजुरा रॉयल्स की महिलाओं द्वारा सभी बैल जोडियों की आरती उतारकर, उन्हें तिलक लगाकर एवं गुड़ खिलाकर उनकी पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात जेसीआई राजुरा रॉयल्स की और से सूंदर जोडियों में से सबसे मनमोहक एवं आकर्षक 10 जोडियों का चयन 'महाकाली कंप्यूटर' की संचालिका कोटकर मैडम एवं उनके साथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पांचवे स्थान के साथ साथ 5 प्रोत्साहन पुरस्कार के नाम चयन किये गए।
 
       इन सभी विजेता बैल जोडियों को जेसीआई राजुरा रॉयल्स की और से आकर्षक ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफलतार्थ ग्राम पंचायत विसापुर की सरपंच, उपसरपंच, सभी ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्राम वासियों ने प्रयास किये। जेसीआई राजुरा रॉयल्स की और से अध्यक्ष मधुस्मिता पाढ़ी, पूर्वअध्यक्ष सुशीला पुरेड्डीवार, झोन ऑफिसर स्मृति व्यवहारे एवं सुषमा शुक्ला, संस्थापक अध्यक्ष जयश्री शेंडे, मंजू गौतम, स्मृति चव्हाण आदि उपस्थित थे। (aamcha vidarbha)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top