नांदा मे बन रही जिले की सबसे बडी म्हाडा आवासीय कॉलोनी यशोधन विहार
लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसी आवासीय परियोजना मे निवेश की अपील
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत तालुका प्रतिनिधि
गडचांदुर (दि. 25 मे 2023) -
औद्योगिक क्षेत्र के रूप में तेजी से विकसित हो रहे कोरपना तहसील के नांदा शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत म्हाडा के साथ मिलकर पीएम इन्फ्रावेंचर की आवासीय परियोजना यशोधन विहार मे पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री और ओबीसी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. हंसराज अहीर ने भेट देकर यशोधन विहार परियोजना मे तेजी से चल रहे कार्य की जानकारी प्राप्त की। (Yashodhan Vihar, the biggest MHADA residential colony of the district being built in Nanda) (Gadchandur)
यशोधन विहार की संचालिका पूर्णिमा श्रीवास्तव ने हंसराज अहीर को फूलों का गुलदस्ता और शॉल भेट देकर स्वागत करने के बाद यशोधन विहार परियोजना मे तेजी से हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होने पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिल रही 2.5 लाख के अनुदान और महाराष्ट्र भवन एवं अन्य बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल (BOCW) के पात्र लाभार्थियों को 2 लाख रुपये सबसिडी के प्रावधान के बारे मे चर्चा की। उन्होने हमारे प्रतिनिधि को बताया की प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदीं द्वारा पूरे देश मे करोडो लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्के मकान दिये जा रहे। (Yashodhan Vihar) (PM Infraventure)
यशोधन विहार परियोजना के रूप मे चंद्रपूर जिले की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना को इसका प्रत्यक्ष प्रमाण बताया जिसमे 23 एकड़ मे 1050 आवासों का निर्माण किया जा रहा है। नांदा शहर अल्ट्राटेक सीमेंट आवारपुर, अल्ट्राटेक सीमेंट गडचांदुर, अंबुजा सीमेंट उपरवाही, दालमिया सीमेंट नारंडा, विरूर गाडेगाव स्थित पैनगंगा कोल माईन्स जैसे बड़े उद्योगों से घिरा हुआ है। तेजी से बढ़ते औद्योगीकरण एंव बढती जनसंख्या के चलते हर परिवार को अपना खुद का आवास देने की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत म्हाडा के साथ मिलकर आवासीय परियोजना यशोधन विहार मे अत्यंत किफायती दरों में संपूर्ण शहरी सुविधायुक्त आवास उपलब्ध करा रहा हैं। (aamcha vidarbha)
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसी आवासीय परियोजना को सफल करने के लिए और पूंजीपति लोगों को आगे आने की अपील हंसराज अहीर ने की। अति दुर्गम समझे जाने वाले चंद्रपूर जिले की कोरपना तहसील मे जिले की सबसे बड़ी शहरी सुविधायुक्त और आदर्श आवासीय कॉलोनी बनाने वाले रविंद्रलाल श्रीवास्तव का धन्यवाद किया। प्रथम चरण के 144 मकानों की चाबियां मकान को शीघ्र ही सौंपी जाने वाली है। औद्योगिक क्षेत्र के रूप मे तेजी से विकसित हो रहे पूरे परिक्षेत्र के लोगो को इस परियोजना का लाभ लेने की अपील हंसराज अहीर ने स्थानीय नागरिकों से की है। (Poornima Srivastava)
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.