Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: जिला परिषद स्कुल वडगांव के छात्र का इसरो दौरे के लिए चयन
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
कक्षा 6 के छात्र "साहिल पुंडलिक उरकुडे"  अध्ययन दौरे के लिए जायेगा बैंगलोर आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत तालुका प्रतिनिधि कोरपना ...
कक्षा 6 के छात्र "साहिल पुंडलिक उरकुडे"  अध्ययन दौरे के लिए जायेगा बैंगलोर
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत तालुका प्रतिनिधि
कोरपना (दि. 27 अप्रैल 2023) -
        पंचायत समिति ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के तहत जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय वडगाँव में कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र "साहिल पुंडलिक उरकुडे" इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) बैंगलोर के अध्ययन दौरे के लिए चुना गया। यह दौरा 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा और इस दौरे के लिए साहिल को भेजा गया है. (Indian Space Research Organisation selected for study tour to Bangalore)

        जिला स्तर पर आयोजित नवरत्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण साहिल को यह मौका मिला है। इस अवसर पर कोरपना पंचायत समिति के समूह शिक्षा अधिकारी रुपेश कांबले एवं केंद्र प्रमुख विलास देवाडकर के साथ ही विद्यालय के प्राचार्य सखाराम परचाके, विषय शिक्षक वसंत गोरे, शिवाजी माने, सहायक शिक्षक सुरेश टेकाम, अनिल राठौड़, काकासाहेब नागरे व नितिन जुल्मे ने साहिल को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी। ग्राम पंचायत वडगांव की सरपंच स्मिता किन्नाके, उप सरपंच सुदर्शन डवरे, सभी ग्राम पंचायत सदस्य, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीराम पाचभाई, उपाध्यक्ष वनिता पिंपलकर और सभी सदस्यों ने साहिल को बधाई देकर उसकी सराहना की है। (korpana) (education)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top