Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: नांदा फाटा श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का समापन
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
श्री राम जन्मोत्सव समिती नांदा ने किया था आयोजन आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत तालुका प्रतिनिधि गडचांदूर (दि. 21 मार्च 2023 ) -         श्री...
श्री राम जन्मोत्सव समिती नांदा ने किया था आयोजन
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत तालुका प्रतिनिधि
गडचांदूर (दि. 21 मार्च 2023 ) -
        श्री राम जन्मोत्सव समिती नांदा द्वारा श्री शिव मंदिर नांदा फाटा मे दि. 13 मार्च 23 से श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव (Shrimad Bhagwat Katha) का आयोजन किया गया था. इस कथा का समापन दि. 19 मार्च को हुवा। भागवत कथा समाप्ति के बाद हवन किया गया, जिसके बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। (Gadchandur)

        श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव मे वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक परमपूज्य संत श्री राजीवनयन महाराज और संत श्री संजीवनयन महाराज द्वारा कथा सुनाई गई। अंतिम दिवस अपने संबोधन मे संत श्री राजीवनयन महाराज ने आज के समय मे भागवत कथा के ज्ञान और सनातन धर्म के प्रचार, प्रसार को आवश्यक बताया। समाज के गरीब और अशिक्षित वर्ग को बहकाकर तेजी से हो रहे धर्म परिवर्तन की तीखी आलोचना कर सभी से सजग रहने की अपील की। 

        पुज्यनिय संत श्री राजीवनयन महाराज की मीठी और सरल वाणी से भागवत कथा सुनकर सभी भक्तगणो ने असीम आनंद का अनुभव किया। संत श्री संजीवनयन महाराज की मन मोह लेने वाली सुरीली आवाज़ मे सुंदर भजनों ने भक्तो पर मानो कोई जादू सा कर दिया और सभी को अपनी मधुर आवाज़ पर थिरकने को मजबूर कर दिया। महिलायों ने बड़ी संख्या मे पहुंचकर भागवत कथा का श्रवण किया। नांदा, बिबी, आवारपुर, गड़चांदुर से भी बड़ी संख्या मे महिला और पुरुष भक्तों ने पहुंचकर भागवत कथा का आनंद लिया। उमडते काले बादल और तेज बारिश के संभावना के बावजूद अंतिम दिवस की कथा सुनने को विशाल जनसमुह उमड़ पडा। भारी भीड़ को देखते हुए पंडाल के पड़दे खोलकर लोगो की व्यवस्था करनी पड़ी। कथा के उपरांत विशाल भंडारे की व्यवस्था की गयी जिसमे करीब 3500 लोगों ने महाप्रसाद का आनंद लिया। 

        श्री शिव मंदिर के संस्थापक रविंद्रलाल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक वामनराव चटप, युवा उद्योजक निलेश ताजने, नांदा की सरपंच मेघा पेंदोर, उपसरपंच पुरषोत्तम आस्वले, पूर्व सभापती संजय मुसडे, रत्नाकर चटप, आशा खासरे, अभय मुनोत, गडचांदूर भाजपा शहरप्रमुख सतीश उपलंचीवार, नप सदस्य अरविंद डोहे तथा परिसर के सैंकड़ों महिला पुरुषों ने भागवत कथा का श्रवण किया। 

        भागवत कथा के सफल आयोजन किये जाने पर गडचांदूर भाजपा इकाईने श्रीराम जन्मोत्सव समिती, नांदा के सदस्यों का सन्मान किया। श्री राम जन्मोत्सव समिति, नांदा ने सभी व्यापारीयों, नांदा, फाटा और समीप के बिबि, आवारपुर ग्राम वासियों का श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव मे बडी संख्या मे शामिल भक्तगण, नवयुवकों के सहयोग से इस धार्मीक आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया है ।

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top