Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: ९ साल की इकरा ने रखा पहला रोजा
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत तालुका प्रतिनिधि गडचांदूर (दि. २६ मार्च २०२३) -         गडचांदूर के मरहूम बाबू शरीफ की पौत्री और इर्शाद शरीफ ...
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत तालुका प्रतिनिधि
गडचांदूर (दि. २६ मार्च २०२३) -
        गडचांदूर के मरहूम बाबू शरीफ की पौत्री और इर्शाद शरीफ शेख की बेटी ने रमजान का पहला रोजा रखा (first fast of ramadan) जिसकी सभी और सराहना हो रही हैं। 
उसका रोजा रखने के जज्बे की पिता इर्शाद शेख और माँ रझिया इर्शाद शेख उनके परिवार, रिश्तेदारों ने और मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं ने सराहना करते हुए छोटी से बिटिया को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर जिंदगी का पहला रोज कुबल ओ मकबूल अता फर्माने की दुआ मांगी। (Gadchandur)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top