Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज तथा पिटलाईन का अवलोकन
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
निर्माणधीन फुट ओवर ब्रिज का कार्य युद्धस्तर पर कार्य जारी रेल समिति सदस्यों ने लिया कार्य का जायजा एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिन...
निर्माणधीन फुट ओवर ब्रिज का कार्य युद्धस्तर पर कार्य जारी
रेल समिति सदस्यों ने लिया कार्य का जायजा
एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारशाह (दि. 18 दिसंबर 2022) -
        बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर एकमात्र फुट ओवर ब्रिज गिरने से एक यात्री की मृत्यु के साथ 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उसके पश्च्यात स्टेशन प्रबंधन की अनेकों खामिया सामने आयी आई थी. जैसे रेलवे किस प्लेटफार्म पर आएगी इसकी जानकारी गाड़ी आने के 5 मिनिट पहले देना. जिसकी वजह से यात्रीगण फुट ओवर ब्रिज पर खड़े रहकर अलाउंसमेंट की राह देखते रहते थे. जब अलाउंसमेंट होता था तो हमेशा फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ बढ़ जाया कराती थी. रेलवे प्रबंधन के इस कुप्रबंधन से विशेषरूप से वृद्ध एंव दिव्यांगजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. (ballarshah) (ballarshah railway station)

        वन एवं सांस्कृतिक कार्य तथा पालकमंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के निर्देशानुसार आज 18 दिसंबर को मुंबई के वरिष्ठ ZRUCC सदस्य दामोदर मंत्री के नेतृत्व में तथा नई दिल्ली NRUCC सदस्य अजय दुबे की उपस्थिति में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज तथा पिटलाईन का अवलोकन किया गया. इस अवसर पर मध्य रेलवे नागपुर के अधिकारी सहायक मंडल अभियंता सुबोध कुमार, मुख्य यातायात निरीक्षक उमाकांत दास, IOW जी.जी. राजुरकर के साथ जिला भाजयुमो संगठन महामंत्री मिथिलेश पांडे, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष संदीप पोडे, कामगार नेता शेख करीम, अशोक सोनकर, श्रीकांत उपाध्याय, महेंद्र रेड्डी, चंद्रपुर से चंद्रपुर रेल यात्री सुविधा समिती के प्रदीप माहेश्वरी, श्याम सारडा, असीम दीक्षित आदि प्रमुखतासे उपस्थित थे.  (Passenger dies due to foot over bridge collapse) (ZRUCC membar) (NRUCC membar)

        उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर को स्टेशन का एकमात्र फुट ओवर ब्रिज गिरने से एक यात्री की मौत हो गई थी. साथ 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 28 नवंबर को पालकमंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने डीआरएम नागपुर सहित वरिष्ठ रेल अधिकारियों की बैठक लेकर 2018 से मंजूर ब्रिज अभी तक पूर्ण न होने एवं कछुआ गति से हो रहे कार्य पर तीव्र नाराजगी जताते हुए अविलंब पूर्ण करने के आदेश दिए थे. 

        रेल अधिकारियों ने बताया कि श्री सुधीर मुनगंटीवार के निर्देशानुसार ब्रिज और लिफ्ट का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. करीब 70 प्रतिशत कार्य  हो चुका है. जिसे 15 दिनों पूर्ण कर लिया जाएगा. प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर मुंबई कार्य प्रगति का रोज अपडेट ले रहे हैं. स्टेशन के नागपुर छोर पर दो करोड़ की लागत से निर्माणाधीन यह ब्रिज प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक के लिए होगा. इसमें तीन लिफ्टों का प्रावधान है. ये ब्रिज पुराने की अपेक्षा कुछ ज्यादा चौड़ा होगा. (Work on under construction foot over bridge continues on war footing)

        150 मीटर पुरानी और 390 मीटर नई कुल मिलाकर 540 मीटर पिटलाईन का तकनीकी कार्य पूर्ण हो कर नागपुर मुख्यालय को सौंपा जा चुका है. हालांकि कुछ छुटपुट कार्य शेष हैं जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा लेकिन ट्रेन इस पर ली जा सकती हैं.

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top