Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: साँची महिला बुद्ध विहार में धम्मचक्र परिवर्तन दिन मनाया गया
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
नप नप शिक्षण सभापती सौ.सारिका कनकम ने उपस्थिति दर्शाई दर्शाई एच.एन. (राजेश) अरोरा प्रतिनिधी बल्लारपूर - स्थानीय डॉ.आंबेडकर वॉर्ड स्थित साँची...
नप नप शिक्षण सभापती सौ.सारिका कनकम ने उपस्थिति दर्शाई दर्शाई
एच.एन. (राजेश) अरोरा प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
स्थानीय डॉ.आंबेडकर वॉर्ड स्थित साँची महिला बुद्ध विहार में ६६वा धम्मचक्र परिवर्तन दूँ मनाया गया. सर्वप्रथम विश्व को शांति का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध भगवान एवं महामानव, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इनकी प्रतिमा को माल्य अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की सूरवात की गई. इस दौरान पूर्व नप शिक्षण सभापती सौ.सारिका कनकम एंव सतीश कनकम प्रमुखता से उपस्थित थे. उपस्थित जनसमुदाय ने साथ मिलकर धम्मचक्र प्रवर्तन दिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया.  इस अवसर पर प्रमुख मान्यवरों के द्वारा इस दिन के महत्व को समझाया गया व विविध भिम गीत गाकर एवं मिठाई वितरण कर बड़े हर्षोल्लास के साथ यह धम्मचक्र प्रवर्तन दिन मनाया गया. 

इस अवसर पंचशिलाताई वेले, वनिता वेले, सौ.खेकारे, चिकटे, अर्चना खरतड, दीक्षाताई मानकर, भावना पडवेकर, सोनल घोरगाटे, नीतिमा सुखदेवे, इंदु धोंगडे, अलोने ताई, कु.स्नेहा वेले, कु.दीक्षा धोंगडे, कु.प्रमिला गोंडाने, सौ.गीता बहुरिया, सौ.नीतू सुखदेवे,अंजू बहुरिया, नीलेश वेले, कशिश वेले, शुभम चिकाटे, रक्षित चिकाटे आदि उपस्थित थे.

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top