चंद्रपुर -
सामाजिक कार्यकर्ता व कुरेशी समाज के अध्यक्ष अकील कुरेशी ने अपना जन्मदिन विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य कर मनाया। सामाजिक संस्था जनहित संरक्षण परिषद तथा स्माईल सोशल फाउंडेशन व कुरेशी बंधुओं के संयुक्त तत्वावधान से आने वाली सर्दियों को देखते हुए आर्थिक रूप से दुर्बल, गरीब व बेसहारा लोगो को 100 ब्लैंकेट वितरित किये गये साथ ही सरकारी अस्पताल में उपचार ले रहे मरीजो को फल वितरण कार्यक्रम लिया गया। इस कार्यक्रम में जनहित संरक्षण परिषद के संस्थापक सचिव डि. एस. ख़्वाजा, स्माईल सोशल फाउंडेशन की अध्यक्षा रंजना नागतोड़े, सचिव सीमा दीक्षित, कार्याध्यक्षा रेखा दुधलकर,शेख महोम्मद, विजु शिर्के आदि उपस्थित थे। इस मौके पर अकील कुरेशी ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर गरीब, मजलूम व बेसहाराओ की मद्दत करना तथा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सेवा कार्य करने में अत्यंत खुशी मिलती है। इससे पहले भी कोरोना काल व चंद्रपुर में हालही में आई बाढ़ में अकील कुरेशी व कुरेशी बंधुओ ने पीड़ितों की हर संभव सहायता की। इसी क्रम में हमने गरीबो और बेसाहराओ को ब्लैंकेट तथा मरोजो को फल वितरण कर जन्मदिन मनाया। साथ ही अकील कुरेशी और उनकी टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में गरीब व बेसाहराओ की मदद कर भविष्य में भी इस कार्य को करने का संकल्प लिया।
उनके इस जन्मदिन के अवसर पर रहमतनगर वार्ड में स्थित साहिल लॉन में मुबारकबाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में यवतमाल जिले की जानी मानी हस्ती जिन्हें गरोबो और बेसाहराओ का मसीहा से भी संबोधित किया जाता है अमन भाई मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में माजी नगरसेवक करीम लाला काझि, ज्येष्ठ समाजसेवक तथा मुस्लिम विकासमंच बहुउद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष हाजी सय्यद हारून, शरीफ खान,कांग्रेस युवा नेता राजू वासेकर, ए. आय.आम.आय.एम. के चंद्रपुर जिला अध्यक्ष युवा नेता सय्यद अमान, प्रवीण कुलटे, जलील कुरेशी उपस्थित थे।
आयोजन को सफल बनाने में साबिर कुरेशी, करिम कुरेशी, ज़ाकिर कुरेशी, रफ़ीक कुरेशी, इस्माईल कुरेशी, नुरू कुरेशी, नियाज़ महोम्मद कुरेशी, बबलू भाई फर्नीचर वाले, नसीम खान, ताज कुरेशी, पप्पू कुरेशी, आरिफ भाई आदि ने अथक परिश्रम किया
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.