Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: गरीबों की मदद और बेसहारा को सहारा देना ही मनुष्य का प्रथम कर्तव्य - सय्यद हारून
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि चंद्रपुर - मुस्लिम विकास मंच बहुउद्देशीय संस्था द्वारा सार्वजनिक हिजामा और खतना कार्यक्रम दिनांक 25 सि...
डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
चंद्रपुर -
मुस्लिम विकास मंच बहुउद्देशीय संस्था द्वारा सार्वजनिक हिजामा और खतना कार्यक्रम दिनांक 25 सितंबर 2022  इतवार को रहमत नगर वार्ड स्थित साहिल लॉन में कामियाबी के साथ संपन्न हुआ। जिसमे सैकड़ों गरीब परिवार के बच्चो की खतना एवं हिजामा नाममात्र शुल्क 200 में कराई गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सय्यद हाजी हारून  का बहुमूल्य योगदान रहा। सैयद हारून ने सदैव समाज के शोषित पीड़ित अंध अपंग बेसहारा और वंचित समूह के लिए निरंतर कार्य किए है। बिना किसी निजी स्वार्थ के समाज सेवा करने का जज्बा सय्यद हारून  में देखने को मिलता है। इनके सामाजिक कार्य की परिसर के लोगो द्वारा सराहना की जा रही है । सैय्यद  हारून  ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि, गरीबों कि मदत और बेसहारा को सहारा देना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य होता है, जो मनुष्य इस बात को जान जाए तो उसका जीवन सफल होता है। कार्यक्रम की प्रस्तावना मुफ्ती असलम  द्वारा प्रस्तुत की गई तथा कुल हिंद इत्तेहादुल मुस्लिम पार्टी के जिल्हा अध्यक्ष प्रोफेसर अधिवक्ता  नाहिद हुसैन ने समाज के विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित मुस्लिम हक़ संघर्ष समिति के प्रवक्ता  अधिवक्ता मोहम्मद रफीक शेख़  ने अपने बहुमौल विचार व्यक्त किए।  कार्यक्रम के दौरान अतिथि गणों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। सामाजिक समता संघर्ष समिति अध्यक्ष मोहम्मद इरफान शेख़ के सामाजिक कार्यों कि सराहना करते हुए मुस्लिम विकास मंच के द्वारा शेख़ को शाल और सम्मान चिन्ह देकर नवाजा गया तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों का सत्कार इस कार्यकर्म में किया गया, जिसमे रामनगर पोलिस स्टेशन के ऐ पी आई खाड़े, ख्वातीने इस्लाम संस्था की अध्यक्षा शाहीन शेख़,मा फातेमा शेख़ बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मुन्नी मुमताज शेख़, रफी अहमद किदवई प्रिंसिपल तथा हार्मनी सोशल संस्था डॉक्टर नियाज़ कुरैशी खान , शिफ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती कौसर खान, सहारा फॉन्डेशन के अध्यक्ष शीरीन कुरैशी, माजी नगर सेवक इसराइल शेख़, डॉक्टर अखलाख शेख़, राजू वासेकर, कुरैशी समाज के अध्यक्ष अकील कुरैशी आदि का समावेश रहा। कार्यकर्म को सफ़ल बनाने में कुल हिंद इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में
एमआईएम शहर अध्यक्ष अजहर शेख़ महासचिव अमान शेख मार्गदर्शक मौलवी मजीद , मौलवी अशरफी  आदि ने अथक परिश्रम किया।

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top